नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से उनके आवास पर मुलाकात की। यह जानकारी उपराष्ट्रपति के आधिकारिक अकाउंट ‘एक्स’ पर साझा की गई। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास में 13 मई को उनके साथ हुई कथित मारपीट व बदसलूकी के मामले के बाद, वह पहली बार उपराष्ट्रपति धनखड़ से मिली हैं।
आज की अन्य खबरें…
मथुरा के बीकानेरवाला रेस्टोरेंट में बड़ा हादसा, टैंक में सफाई करने उतरे तीन मजदूरों को लगा करंट, मौत
मथुरा के वृंदावन कोतवाली इलाके में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां बीकानेरवाला रेस्टोरेंट के टैंक में सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतकों के परिवार वालों का कहना है कि रेस्टोरेंट संचालक और उनके साथी उनसे बिना सेफ्टी उपकरण के काम करा रहे थे। बताया जा रहा है कि तीनों मृतक जनपद बलिया के रहने वाले थे। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
पंजाब में निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत
चंडीगढ़। पंजाब के संगरूर जिले में शनिवार को निर्माणाधीन चावल मिल की एक दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के कनकवाल भंगुआ गांव में हुई। दीवार गिरने की घटना में मारे गए सभी मजदूर संगरूर के आस-पास के गांवों के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक, एक घायल मजदूर को चंडीगढ़ के स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया गया है।
भदोही में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से हेड कांस्टेबल समेत दो की मौत
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में नरथुआ गांव के पास शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से ऑटो रिक्शे पर सवार हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। औराई थाना पुलिस ने बताया कि आज दोपहर एक खाली ट्रक उपरौठ-उगापुर मार्ग पर तेज रफ्तार से औराई चौराहा की तरफ आ रहा था, जबकि दूसरी लेन पर एक ऑटो रिक्शा सवारी लेकर भदोही शहर की तरफ आ रहा था। अचानक तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ जा रहे ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो रिक्शा में सवार यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल मनीष यादव (39) और धीरज सरोज (22) की मौत हो गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
कोच्चि में घर में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, मृतकों में बच्चे भी शामिल
कोच्चि। कोच्चि में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अंगदिक्कादावु इलाके में एक घर में आग लगने से दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों की जलकर मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार तड़के हुई। घर की दूसरी मंजिल पर आग लगी। दमकल कर्मी ने कहा- हमें सुबह 5.20 बजे फोन आया। जब हमारी टीम घर पहुंची, मकान में आग लगी हुई थी। उस समय तक चारों लोगों की जलकर मौत हो गई थी। हादसे के वक्त एक बुजुर्ग महिला नीचे सो रही थी और उन्हें पास के एक घर में ले जाया गया। वैज्ञानिक जांच के बाद ही आग लगने के सही कारण का पता चल सकेगा।
सारण में लू लगने से वकील की मौत, रास्ते में अचानक हो गए थे बेहोश
छपरा। बिहार में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में लू लगने से एक वकील की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि नंदनपुर गवन्द्री गांव निवासी अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह (59) सिविल कोर्ट से काम खत्म कर बाइक से वापस घर आ रहे थे। इसी दौरान वह बीच रास्ते में गिर गए। उनके साथ चल रहे अन्य वकीलों ने अशोक कुमार सिंह को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।