अंतर्राष्ट्रीयजबलपुरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

इंदौर-बैतूल हाईवे पर हादसा : देवास में डंपर से टकराई तेज रफ्तार कार, एक की मौत; 3 घायल

देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में बुधवार को सड़क हादसा हो गया। इंदौर-बैतूल हाईवे पर दोपहर करीब 2 बजे डंपर से तेज रफ्तार कार टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायलों को कन्नौद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि डंपर में आग लग गई और कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा कलवार-कन्नौद के बीच हुआ। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आज की अन्य खबरें…

गुजरात में बुजुर्ग दंपती और उनके बेटे ने जहरीला पदार्थ खाकर की खुदकुशी

राजकोट। गुजरात के राजकोट जिले के पदधारी कस्बे में बुधवार को एक बुजुर्ग दंपती और उनके 35 वर्षीय बेटे ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पदधारी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के मोटा रामपुर गांव के पास सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर एक ऑटो रिक्शा से तीनों के शव बरामद किए गए। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिससे पता चलता है कि आर्थिक तंगी और स्वास्थ्य चितांओं के चलते परिवार ने यह कदम उठाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान कादर मुकासम (62), उसकी पत्नी फरीदाबेन (59) और बेटे आशिक (35) के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि कादर रिक्शा चालक था।

मंडला में बारातियों से भरा ट्रक पलटा, दो महिला और एक बच्चे समेत 15 घायल

मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में बुधवार को सड़क हादसा हो गया। महाराजपुर थाना क्षेत्र में बारातियों से भरा ट्रक पलट गया। इस हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं। घायलों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 9:30 बजे ग्राम इमलिगोहान के नजदीक हुई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मेक्सिको के तटीय अकापुल्को रिसॉर्ट में हिंसा, 12 लोगों की हत्या

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के प्रशांत तट के अकापुल्को रिसॉर्ट में हिंसा की ताजा घटना में 12 लोगों की हत्या कर दी गई। यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को दी। शहर के सार्वजनिक सुरक्षा सचिवालय ने कहा कि सोमवार देर रात रिसॉर्ट के अगुआस ब्लैंकास चौराहे के पास, जेनोवसा कॉन्डोमिनियम के सामने चार पुरुषों और दो महिलाओं के शव पाए गए, जिनके शरीर पर कई गोलियों के घाव थे। मृतकों में कई अर्धनग्न अवस्था में थे और उनमें यातना के लक्षण दिखाई दे रहे थे। शवों की पहचान करने के लिए उन्हें फॉरेंसिक चिकित्सा सेवा ले जाया गया।

नेशनल गार्ड, गुएरेरो स्टेट पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्य शुरू किया। इस बीच अकापुल्को के बाहरी इलाके में कल दोपहर रिकार्डो फ्लोरेस मैगोन जिले में करीब एक साथ हुए दो सशस्त्र हमलों में चार लोग मारे गए और एक अन्य घायल हो गया। हिंसा के इन घटनाओं से पहले, रिसॉर्ट के लोकप्रिय गोल्डन जोन के पास, इकाकोस जिले में अज्ञात हमलावरों द्वारा एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button