ताजा खबरराष्ट्रीय

तेलंगाना : संगारेड्डी में कैमिकल फैक्ट्री में रिएक्टर फटा, 5 की मौत; बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

हैदराबाद। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। कैमिकल फैक्ट्री में अचानक रिएक्टर फट गया। इस घटना में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घटना 3 अप्रैल शाम पांच बजे की है। अधिकारियों ने बताया कि कई अन्य लोग अभी भी फंसे हुए हैं। मरने वालों की संख्या संख्या बढ़ सकती है। स्थानीय लोगों और मीडिया के मुताबिक, विस्फोट के समय इमारत में 50 लोग थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत अभियान जारी हैं।

आज की अन्य खबरें…

जलगांव से भाजपा सांसद उन्मेष पाटिल टिकट कटने के बाद शिवसेना (UBT) में शामिल

मुंबई। उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद उन्मेष पाटिल आगामी लोकसभा चुनाव के लिए टिकट काटे जाने के बाद बुधवार को विपक्षी शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) में शामिल हो गए। पाटिल अपने समर्थकों के साथ पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ पर शिवसेना-यूबीटी में शामिल हुए।

शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कहा कि पाटिल के पार्टी में शामिल होने से जलगांव और उत्तर महाराष्ट्र में पार्टी की संभावनाओं को मजबूती मिलेगी और उसकी जीत आसान होगी। भाजपा ने जलगांव संसदीय क्षेत्र से पाटिल की जगह स्मिता वाघ को अपना उम्मीदवार बनाया है। पाटिल ने मंगलवार को यहां राउत से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनके इस राजनीतिक कदम को लेकर अटकलें तेज हो गईं थीं। महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट हैं।

दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर हादसा, ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा सवार दो बच्चों की मौत

बागपत। बागपत जिले में दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एक ट्रक से टक्कर लगने पर ई-रिक्शा सवार दो बच्चों की मौत हो गई। रिक्शा चालक समेत पांच अन्य घायल हो गए। क्षेत्राधिकारी (नगर) हरीश सिंह भदौरिया ने बताया कि बागपत कोतवाली क्षेत्र में खेडकी गांव के पास दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह करीब सात बजे एक ट्रक ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी और इस हादसे में ई-रिक्शा सवार दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों की उम्र एक से तीन साल के बीच है। इस दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक और चार महिलाएं घायल हुई हैं, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर मारने वाले ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।

महाराष्ट्र में पालघर रोड पर टैंकर ने स्कूटर को टक्कर मारकर घसीटा, महिला की मौत

पालघरमहाराष्ट्र के पालघर जिले में टैंकर ने स्कूटर को टक्कर मार दी और वाहन को घसीटते हुए कुछ दूरी तक ले गया, जिससे 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और उनके पति इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। अरनाला सागरी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना विरार इलाके में होटल के पास हुई। किरण टाक नाम की महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि महिला इलाके में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

जम्मू-कश्मीर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर ढेर, घायल अधिकारी की इलाज के दौरान मौत

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल के समीप पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक कुख्यात बदमाश मारा गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए परिवीक्षाधीन उप-निरीक्षक दीपक शर्मा ने बुधवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सिर पर चोट लगी थी और इस मुठभेड़ के दौरान एक अन्य पुलिस अधिकारी भी घायल हुआ है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों की एक टीम ने कुख्यात बदमाश वासुदेव का पीछा किया, जिसके बाद मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे जीएमसी के निकट मुठभेड़ शुरू हो गई।

वासुदेव, रामगढ़ थाने में दर्ज हत्या के एक मामले में मुख्य आरोपी था। वासुदेव मुठभेड़ में मारा गया, जबकि उसका एक साथी घायल हो गया। दीपक शर्मा के सिर में चोट लगी, जबकि पुलिस के विशेष अधिकारी अनिल कुमार (40) को भी चोटें आईं। पूरी खबर पढ़ें…

संबंधित खबरें...

Back to top button