अंतर्राष्ट्रीयग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

Netherlands Hostage : नीदरलैंड के एडे शहर में कई लोगों को बनाया गया बंधक, पुलिस ने आसपास की इमारतें खाली कराईं

एडे (नीदरलैंड)। नीदरलैंड के एडे शहर में पुलिस ने उस इलाके की घेराबंदी की है, जहां एक इमारत में कई लोगों को बंधक बनाया गया है। पुलिस प्रवक्ता साइमन क्लोक ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि एडे शहर में लोगों को बंधक बनाया गया है, लेकिन उन्होंने घटना के बारे में अधिक जानकारी देने या यह बताने से इनकार कर दिया कि इसमें कितने लोग शामिल हैं। पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘फिलहाल इस घटना के पीछे आतंकवादी मंशा होने के संकेत नहीं मिले हैं।”

इससे पहले, पुलिस ने एडे शहर में एक केंद्रीय चौराहे के पास 150 घरों को यह कहते हुए खाली करा लिया था कि इलाके में एक व्यक्ति है ‘‘जो उनके या दूसरों के लिए खतरा हो सकता है।” एम्स्टर्डम से 85 किलोमीटर (53 मील) दक्षिण-पूर्व में एक ग्रामीण बाजार शहर, एडे में घटनास्थल की तस्वीरें आई हैं, जिनमें पुलिस और अग्निशमन कर्मी एक घेराबंदी वाले क्षेत्र में सड़कों पर दिख रहे हैं। नगरपालिका ने बताया कि एडे के केंद्रीय हिस्से की सभी दुकानें बंद रहेंगी।

आज की अन्य खबरें…

कर्नाटक की BJP नेता तेजस्विनी गौड़ा और हैदराबाद की मेयर विजयलक्ष्मी कांग्रेस में हुईं शामिल

नई दिल्ली/हैदराबादकर्नाटक में विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता तेजस्विनी गौड़ा शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं। उधर, हैदराबाद में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) की मेयर विजयलक्ष्मी आर गडवाल भी कांग्रेस में शामिल हुईं। नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी महासचिव जयराम रमेश और पार्टी के मीडिया और प्रचार विभाग प्रमुख पवन खेड़ा की उपस्थिति में गौड़ा यहां कांग्रेस में शामिल हुईं। इस दौरान गौड़ा ने आरोप लगाया कि भाजपा संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास नहीं करती। गौड़ा 2004 से 2009 के बीच कांग्रेस सांसद रहीं और 2014 में भाजपा में शामिल हो गई थीं। जयराम रमेश ने कहा- हम कर्नाटक की राजनीति में सक्रिय नेता तेजस्विनी गौड़ा का कांग्रेस में स्वागत करते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि तेजस्विनी जी आने वाले चुनाव में सक्रिय रहेंगी।

हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, कांग्रेस की तेलंगाना प्रभारी दीपादास मुंशी और अन्य नेताओं की उपस्थिति में (जीएचएमसी) की मेयर विजयलक्ष्मी आर गडवाल कांग्रेस में शामिल हुईं। विजयलक्ष्मी के कांग्रेस में शामिल होने से लोकसभा चुनाव में जीएचएमसी सीमा में पार्टी को बढ़त मिलने की उम्मीद है। हाल के विधानसभा चुनावों में जीएचएमसी की सीमा के अंतर्गत आने वाली 24 सीट में से कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी, हालांकि उसने बहुमत हासिल किया था। विजयलक्ष्मी के पिता और बीआरएस के राज्यसभा सदस्य के केशव राव ने शुक्रवार को कहा था कि वह कांग्रेस में लौट आएंगे। केशव राव ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की।

सुकमा में नक्सलियों का आतंक, पिकअप वाहन को आग के हवाले किया

नक्सली (फाइल फोटो)

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में आज नक्सलियों ने पिकअप वाहन को आग के हवाले कर दिया। नक्‍सलियों ने दुलेड और मुकराजकुंडा के बीच घटना को अंजाम दिया है। पिकअप दुलेड गांव के ग्रामीण की बताई जा रही है। यह मामला चिंतागुफा थाना क्षेत्र का है।

फिरोजाबाद में इलेक्ट्रॉनिक दुकान लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के थाना जसराना क्षेत्र मे शनिवार को इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया है। सुबह के समय लोगों ने अखिल वर्मा की इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आगकी लफ्टे देखकर उन्हें दुकान में आग लगने की जानकारी दी गई जानकारी मिलने पर दुकान स्वामी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

शिवपुरी- पुराने महिला थाना परिसर में खड़ी बस और कार में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी के कोतवाली थाना परिसर में खड़ी एक बस और कार में आज अचानक आग लग गई। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। पुलिस ने बताया कि शहर के कोतवाली थाना परिसर में खड़ी बस और कार में अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग कर्मचारियों ने दमकल वाहनों के द्वारा दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया।

संबंधित खबरें...

Back to top button