इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

कर्नाटक में मास्क पहने युवक ने तीन छात्राओं पर फेंका तेजाब, एक की हालत नाजुक; आरोपी गिरफ्तार

मंगलूरु। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के कड़बाद इलाके में तीन छात्राओं पर केरल के मलप्पुरम के 23 वर्षीय युवक ने सोमवार को तेजाब फेंक दिया, जिसमें तीनों झुलस गईं, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दक्षिण कन्नड जिले के एसपी रिष्यंथ ने बताया कि केरल के मलप्पुरम जिले के नीलांबुर तालुक के रहने वाले युवक आबिन की मलप्पुरम जिले की रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा से पहले से पहचान थी, छात्रा बाद में कड़बाद में सरकारी प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज में पढ़ने आ गई। सोमवार को जब किशोरी अपनी दो अन्य सहेलियों के साथ पढाई कर रही थी कि उसी समय मास्क लगाए आबिन वहां पहुंचा और उस पर तेजाब फेंक दिया। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने आबिन को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

आज की अन्य खबरें…

जयपुर में निर्माण मिट्टी ढहने से तीन मजदूरों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

जयपुर। जयपुर के रामनगरिया थाना क्षेत्र में सोमवार को एक भवन के निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी ढहने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जगतपुरा क्षेत्र में मृतकों की पहचान झारखंड के रहने वाले राजजन्म सिंह(35), प्रेम सिंह (30) और बिहार निवासी इरशाद आलम (23) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि रामजन्म सिंह की मौके पर ही, जबकि दो अन्य मजदूरों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया गया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है, उनके यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुजरात में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, अब पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने विधानसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बीच छोड़ा ‘हाथ’

अहमदाबाद। गुजरात में एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी की गुजरात इकाई के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने सोमवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय ने यह जानकारी दी। पोरबंदर से विधायक मोढवाडिया ने गांधीनगर में गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकर चौधरी को इस्तीफा सौंपा। विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय ने पुष्टि की कि चौधरी ने मोढवाडिया का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

मोढवाडिया के इस्तीफे के साथ ही 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या घटकर 14 रह गई है। गुजरात के सबसे वरिष्ठ और प्रभावशाली विपक्षी नेताओं में से एक, मोढवाडिया ने 2022 के चुनावों में पोरबंदर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के दिग्गज नेता बाबू बोखिरिया को हराया था। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ सात मार्च को गुजरात में प्रवेश करेगी, जिससे कुछ दिन पहले मोढवाडिया ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया है।

इंदौर के उषा नगर में निर्माणाधीन मकान की छत गिरी, तीन मजदूर मलबे में दबे; देखें VIDEO

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सोमवार को उषा नगर में एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से तीन मजदूर मलबे में दबकर घायल हो गए। अन्नपूर्णा थाना पुलिस के प्रभारी संजू कामले ने बताया कि एक घंटे चले अभियान के दौरान मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि निर्माणाधीन मकान में हुए हादसे की जांच की जा रही है और ठेकेदार की लापरवाही पाए जाने पर उसके खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

झारखंड में तेज रफ्तार ट्रक ने चाय की गुमटी को टक्कर मारी, तीन लोगों की मौत

दुमका। झारखंड के दुमका जिले में सोमवार सुबह एक ट्रक ने सड़क किनारे बनी चाय की गुमटी में टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना राज्य की राजधानी रांची से करीब 300 किलोमीर दूर हंसडीहा पुलिस थाना क्षेत्र में कस्बा मोड़ के पास हुई। जरमुंडी के एसडीपीओ संतोष कुमार ने को बताया कि बिहार के भागलपुर से आ रहे ट्रक के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया। उन्होंने बताया, ‘ठेले पर चाय पी रहे चार लोग ट्रक की चपेट में आए। उन्हें इलाज के लिए सरैयाहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में ले जाया गया।”

दुमका के सिविल सर्जन बच्चा प्रसाद सिंह ने कहा, ‘‘चार लोगों में से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने सीएचसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चौथा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर ले जाया गया है।” इस बीच, आक्रोशित निवासियों ने घटना के विरोध में दुमका-भागलपुर सड़क को अवरुद्ध कर दिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button