ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीयव्यापार जगत

भोपाल में दर्दनाक हादसा : डंपर ने कार और ऑटो को टक्कर मारने के बाद महिला को कुचला, मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कोहेफिजा इलाके में तेज रफ्तार डंपर ने अनियंत्रित होकर कार और ऑटो को टक्कर मारने के बाद महिला को कुचल दिया। इस हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई। कलेक्टोरेट के पास की घटना बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद हंगामा किया। घटना के बाद से डंपर चालक फरार है, पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही है।

आज की अन्य खबरें…

पेटीएम पेमेंट्स बैंक की मुश्किलें बढ़ीं, पीएमएलए के तहत 5.49 करोड़ का जुर्माना लगाया

नई दिल्ली। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है, क्योंकि वित्तीय खुफिया इकाई-भारत (एफआईयू-आईएनडी) ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के तहत पीपीबीएल पर 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना किया है। इस संबंध में वित्त मंत्रालय द्वारा आज जारी बयान में कहा गया है कि पीएमएलए की धारा 13(2)(डी) के तहत यह जुर्माना किया गया है। मनी लॉ्ड्रिरंग रोकथाम (अभिलेखों का रखरखाव) नियम, 2005 (पीएमएल नियम) के साथ पढ़े जाने वाले पीएमएलए के तहत अपने दायित्वों के उल्लंघन के संदर्भ में पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर 5.49 करोड़ रुपये का का जुर्माना लगाया गया है। एफआईयू आईएनडी ने ऑनलाइन जुए के आयोजन और सुविधा प्रदान करने सहित कई अवैध कार्यों में लिप्त कुछ संस्थाओं और उनके व्यवसायों के नेटवर्क के संबंध में कानून प्रवर्तन एजेंसियों से विशिष्ट जानकारी प्राप्त करने पर पीपीबीएल की समीक्षा शुरू की।

इसके अलावा, इन अवैध परिचालनों से उत्पन्न धन, यानी अपराध की आय को इन संस्थाओं द्वारा पीपीबीएल के खातों के माध्यम से भेजा गया था। उपरोक्त मामले की गहन जांच करने और रिकॉर्ड दस्तावेजों की जांच करने पर पीएमएलए नियमों के उल्लंघन के लिए बैंक को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और लाभार्थी खातों के संबंध में एएमएल/सीएफटी/केवाईसी आदि की जानकारी मांगी गयी थी। पीपीबीएल के लिखित और मौखिक प्रस्तुतियों पर विचार करने के बाद, रिकॉर्ड पर उपलब्ध भारी सामग्री के आधार पर, एफआईयू-आईएनडी के निदेशक ने पाया कि पेटीएम के खिलाफ आरोप प्रमाणित थे। नतीजतन, धारा 13, पीएमएलए के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए 15 फरवरी 2024 के आदेश के तहत यह जुर्माना लगाया।

बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे में विस्फोट, 4 लोग घायल, पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को विस्फोट हो गया। ब्लास्ट में 4 लोग घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन स्टाफ कर्मचारी और एक कस्टमर शामिल है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। यह विस्फोट शहर के राजाजीनगर इलाके में दोपहर करीब 1 बजे हुआ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैफे की रसोई में यह विस्फोट हुआ है। फिलहाल, पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। धमाके के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button