कोरोना वाइरसताजा खबरराष्ट्रीय

Corona Virus : कोलकाता में कोरोना वायरस से 24 वर्षीय व्यक्ति की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी

कोलकाता कोलकाता के सरकारी अस्पताल में कोविड-19 वायरस से जूझ रहे एक मरीज की मौत हो गई। पश्चिम बंगाल में इस साल वायरस से मौत का यह तीसरा मामला है। स्वास्थ्य विभाग की एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान आशीष हाजरा के रूप में हुई है। उसे सांस लेने में परेशानी होने के कारण सबसे पहले राष्ट्रीय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह दिमागी बुखार से पीड़ित था और इसके बाद वह कोविड-19 पॉजीटिव पाया गया। इसके बाद उसे बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जल्द ही उसकी हालत बिगड़ने लगी और रविवार को उसकी मृत्यु हो गई।

हाजरा का शव कोलकाता नगर निगम के अधिकारियों को सौंप दिया गया, जिसके बाद सोमवार शाम को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उसका अंतिम संस्कार किया गया। पश्चिम बंगाल में जनवरी के महीने में कोविड-19 से दो लोगों की मृत्यु हुई थी, जिसमें से एक शहर में और जबकि दूसरे मरीज की मौत उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में हुई थी।

आज की अन्य खबरें…

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर

नक्सली (फाइल फोटो)

रायपुरछत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मुठभेड़ जांगला पुलिस थाना क्षेत्र के जंगल में हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के अलग-अलग दलों को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था। आधिकारी ने बताया कि जब डीआरजी का दल तुंगाली गांव के जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बल के जवानों ने जवाबी करवाई की। कुछ देर बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ वाली जगह से अब तक चार नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इलाके में खोजबीन जारी है।

मेरठ की टायर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो की मौत; चार घायल

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक टायर फैक्ट्री का बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मेरठ के थाना इंचौली क्षेत्र के फिटकरी गांव की बताई जा रही है। यहां एक दुर्गा इंटरप्राइजेज नाम से टायर फैक्ट्री है। आज सुबह फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान फैक्ट्री का बॉयलर फट गया जिससे केमिकल मजदूरों के ऊपर गिरा और दो मजदूरों की झुलस कर मौके पर मौत हो गई। इलाके में घटना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस इलाके को सील कर आगे की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button