
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के परसीपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक प्रेमी युगल ने कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। ट्रेन की चपेट में आने के बाद दोनों के सिर धड़ से अलग हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लड़के के जेब से मिले आधार कार्ड से घरवालों को बताया। चौरी थाने के एसपी (अपराध) अशोक कुमार यादव ने बताया कि सोमवार सुबह करीब नौ बजे विकास (21) और प्रिया वनवासी (20) ने गाजीपुर-प्रयागराज ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। पुलिस अधिकारी ने परिजनों के हवाले से बताया कि दोनों दो साल से प्रेम-प्रसंग में थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन जाति अलग होने के कारण परिजन इसके खिलाफ थे। फिलहाल, दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आज की अन्य खबरें…
मथुरा में कार में आग लगने से जिंदा जला युवक, क्षेत्र में हड़कंप मचा; जांच में जुटी पुलिस
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में एक युवक का शव कार के अंदर बुरी तरह जला हुआ मिला। ग्रामीणों ने देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस महकमा मौके पर पहुंचा और जब उन्होंने जली हुई कार को देखा तो उसमें ड्राइविंग सीट पर एक व्यक्ति का जला हुआ शव भी पड़ा हुआ था। पुलिस ने जली हुई कार के चेसिस नंबर नंबर के आधार पर उसके मालिक की ऑनलाइन डिटेल खंगाली। शव की शिनाख्त ट्रांसपोर्टर पुष्पेन्द्र यादव के रूप में है। पुलिस जांच में जली हुई कार संख्या यूपी 80 सीएक्स 6718 के मालिक अजय तोमर से संपर्क किया गया। जहां से पता चला कि कार अजय तोमर का मित्र पुष्पेंद्र ले गया था। फिलहाल, फॉरेंसिक टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटा लिए हैं और मामले की जांच की जा रही है।
बुर्किना फासो में चर्च पर हमला, 15 लोगों की मौत
औगाडौगू। बुर्किना फासो के उत्तरी क्षेत्र साहेल के एस्साकेन गांव में एक कैथोलिक चर्च पर हुए हमले में 15 लोग मारे गए। चर्च के पादरी जीन-पियरे सावाडोगो ने सोमवार को बताया कि एस्साकेन गांव के कैथोलिक चर्च पर हमला तब हुआ, जब सभी उपासक रविवार की प्रार्थना के लिए एकत्र हुए थे। उन्होंने बताया कि इस हमले में करीब 15 उपासक मारे गए, इनमें से 12 उपासकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया। हमले में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।