अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

पूर्वी चीन के नानजिंग में बड़ा हादसा : इमारत में आग लगने से 15 लोगों की मौत, 44 घायल

बीजिंग। चीन की एक इमारत में आग लगने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 44 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत की राजधानी नानजिंग में स्थित एक इमारत में आग लगी। अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार की यह घटना है। आग में झुलसे सभी लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आग इमारत की पहली मंजिल पर लगी थी, जहां इलेक्ट्रिल साइकिलें रखी हुई थीं। चीन में करीब एक महीने में यह आग की दूसरी बड़ी दुर्घटना है। एक महीने पहले पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत के जिन्यू शहर में स्थित एक इमारत में आग लगने से 39 लोगों की मौत हो गई थी और नौ अन्य लोग घायल हुए थे।

आज की अन्य खबरें…

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसा, चंबा-जोत मार्ग पर बेकाबू होकर कार खाई में गिरी; दो की मौत, तीन घायल

शिमला। हिमाचल प्रदेश के चंबा-जोत मार्ग पर कुट नाला के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि, हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को चुवाड़ी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस से मिली जानकारी में मृतकों की पहचान रविंद्र सिंह राणा और साहिल निवासी मलिकपुर पठानकोट के तौर पर हुई है। हादसे में कुलदीप कुमार पुत्र लाल चंद व नरेंद्र शेट्टी पुत्र ओमप्रकाश दोनों निवासी गांव नुरोट मेहरा सारना पठानकोट और रोहित पुत्र प्रकाश चंद निवासी मलकापुर पठानकोट गंभीर रूप से घायल है। चुवाड़ी पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं और आगे की कार्रवाही की जा रही है।

पन्ना में फायरिंग का मामला, ढाबे में नाश्ता कर रहे युवक को मारी गोली; इलाज जारी, आरोपी फरार

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में मामूली विवाद पर आज एक युवक को गोली मार दी गई। घायल अवस्था में युवक को तत्काल अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार उपरांत हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल पन्ना भेजा गया। पुलिस के अनुसार, अजयगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित एक ढाबा में मामूली विवाद पर गोली चलने से एक युवक घायल हो गया है। घटना को लेकर घायल लोकेश द्विवेदी ने बताया कि वह सुबह अजयगढ़ के लिए घर से निकला था और रास्ते में एक ढाबा पर नाश्ता करने लगा। तभी अचानक देवरा भापतपुर निवासी हेतराम यादव नाम के व्यक्ति ने उस पर बंदूक तान दी, जब उसने बचने का प्रयास किया तो हेतराम ने गोली चला दी। गोली युवक के पैर में लगी है, जिससे हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और नायब तहसीलदार ने घायल के बयान लेकर मामले की जांच और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button