टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रामलीला में रावण का किरदार निभा रहे कलाकार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। दरअसल, रामलीला के बाद कपड़े बदलने समय युवक को अचानक सीने में दर्द उठा। जिसके बाद साथी कलाकार आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना दिगौड़ा थाना क्षेत्र की है। जिले के ग्राम बछौड़ा चैनपुरा में स्थित एक मंदिर में 2 से 10 फरवरी तक महायज्ञ, भागवत कथा और रामलीला का आयोजन किया गया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखें VIDEO…
आज की अन्य खबरें…
पेटीएम को झटका, इंडिपेंडेंट डायरेक्टर मंजू अग्रवाल ने छोड़ा साथ; बोर्ड से दिया इस्तीफा
बिजनेस डेस्क। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) को एक और झटका लगा है। पीपीबीएल की इंडिपेंडेंट डायरेक्टर मंजू अग्रवाल ने पेटीएम का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने सोमवार को बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस ने इसकी पुष्टि की है। पिछले हफ्ते मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि PPBL की बोर्ड मेंबर शिंजिनी कुमार और मंजू अग्रवाल बोर्ड से हट गई हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी शिंजिनी कुमार के इस्तीफे की ऑफिशियली कोई जानकारी नहीं दी है। मंजू के इस्तीफे के बाद बोर्ड में 4 इंडिपेंडेंट डायरेक्टर रह गए हैं।
वहीं, शिंजिनी कुमार के बोर्ड छोड़ने की जानकारी सही होती है तो बोर्ड में 3 मेंबर ही रह जाएंगे। वन 97 कम्यूनिकेशंस ने फाइलिंग में कहा- मंजू अग्रवाल ने पर्सनल रीजन के चलते 1 फरवरी को बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। इससे कंपनी के ऑपरेशन या बिजनेस पर कोई असर नहीं होगा। वह कंपनी के बोर्ड में मई 2021 से काम कर रही थीं। मंजू अग्रवाल का इस्तीफा ऐसे समय में आया, जब पेटीएम पेमेंट्स आरबीआई के प्रतिबंध का सामना कर रहा है। आरबीआई ने 31 जनवरी को बैंक पर किसी भी तरह के डिपॉजिट लेने पर रोक लगा दी थी।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन पर की गोलाबारी
मेंढर/जम्मू। सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलाबारी की। अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि ड्रोन रविवार देर रात भारतीय क्षेत्र में कुछ देर मंडराने के बाद पाकिस्तान की ओर लौट गया। उन्होंने कहा कि मेंढर के नार मनकोट इलाके में दुश्मन के ड्रोन की गतिविधि देखी गई, जिसके बाद नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों ने उसे गिराने के लिए उस पर कम से कम तीन गोलियां चलाईं।
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सैनिकों की गोलीबारी के बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सीमा पार से नशीले पदार्थों, हथियारों और विस्फोटक सामग्री को गिराने के लिए भेजे जाने वाले ड्रोन के बारे में सूचना देने वालों को तीन लाख रुपये का नकद इनाम देने की हाल में घोषणा की है।