ताजा खबरराष्ट्रीय

BSP प्रमुख मायावती ने असद के एनकाउंटर पर उठाए सवाल, उच्च स्तरीय जांच की मांग

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक के बेटे असद अहमद और उसके साथ शूटर गुलाम मोहम्मद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। वहीं अब इस एनकाउंटर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सवाल खड़े करते हुए योगी सरकार से उच्च-स्तरीय जांच की मांग की है।

पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि, प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जांच जरूरी।

अन्य खबरें भी पढ़ें…

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी का निधन

लखनऊ। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष हजरत मौलाना राबे हसनी नदवी साहब का गुरुवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। निमोनिया और सांस लेने में दिक्कत होने के चलते उन्हें बीते दिनों इलाज के लिए रायबरेली से लखनऊ लाया गया था। उन्होंने डालीगंज स्थित नदवा मदरसे में आखिरी सांस ली।

पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन कर रहे DYFI के कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज

पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन कर रहे DYFI (डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। साथ ही प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए। बता दें कि, SSC घोटाले, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा था।

पंजाब के होशियारपुर में ट्रक की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत

होशियारपुर। पंजाब के होशियारपुर में गुरुवार तड़के एक हादसा हो गया। यहां खुरालगढ़ साहिब के चरण छोए गंगा के पास एक बेकाबू ट्रक ने बैसाखी मनाने जा रहे तीर्थयात्रियों को रौंद दिया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान राहुल, सुदेश पाल, संतोष, अंगूरी, कुंती, गीता और रमोह के रूप में हुई है। मरने वालों में ज्यादातर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं। यह सभी नाभा में काम करते थे।

वहीं पुलिस उपाधीक्षक दलजीत सिंह खाख ने बताया कि, घायलों में 5 की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें  पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि एक ढलान पर ट्रक चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और 17 राहगीरों को कुचल दिया। आशंका जताई जा रही है कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button