ताजा खबरराष्ट्रीय

कन्नौज : कच्चे मकान की छत ढहने से दो बच्चों की मौत, 1 बहन की हालत गंभीर; बारिश के कारण आई नमी से हुआ हादसा

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक किसान रामदास के कच्चे मकान की छत बारिश के कारण ढह गई। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का है। किसान रामदास अपनी पत्नी फागुनी, बेटियों सरिता, अंजली, और बेटों विवेक और विकास के साथ छत पर सो रहा था। सुबह करीब तीन बजे, छत भरभरा कर गिर गई।

ग्रामीणों ने रामदास और उनके परिवार के सभी सदस्यों को मलबे से बाहर निकाला। सभी को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसेरन में भर्ती कराया गया। हालात गंभीर होने पर डॉक्टर ने रामदास की बेटियों सरिता (12 वर्ष) और अंजली (10 वर्ष) तथा बेटे विवेक को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। तिर्वा स्थित मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने विवेक और सरिता को मृत घोषित कर दिया। जबकि अंजली की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।

आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…

कैमूर में बस और ट्रक की टक्कर, तीन लोगों की मौत

मोहनिया। बिहार के कैमूर जिले में मोहनिया थाना क्षेत्र में रविवार सुबह बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में 11 अन्य घायल हो गए। बस पर सवार लोग गया से पिंडदान करने के बाद उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जा रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 2 पर बरहुली गांव के समीप बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ तहसील निवासी विश्वनाथ मिश्र, स्वामी बिन्द और जितेन्द्र तिवारी के रूप में की गयी है। घायलों को मोहनियां अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चार लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

बलिया में जिंदा कारतूस और अवैध तमंचे बरामद, दो गिरफ्तार

बलिया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बलिया रेलवे स्टेशन से अवैध कारतूस और अवैध तमंचे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 825 जिंदा कारतूस तथा दो अवैध तमंचा बरामद किया है। जिसमें 425 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 400 अवैध जिन्दा कारतूस 32 बोर है।

जीआरपी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सविरत्न गौतम ने बताया कि, बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2/3 से जौनपुर जिला निवासी रंजीत कुमार और राशिद उर्फ लल्लन को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 425 अवैध कारतूस (315 बोर), 400 अवैध कारतूस (32 बोर) और दो अवैध देशी तमंचे (315 बोर) बरामद किए गए। इस मामले में राजकीय रेलवे पुलिस के बलिया थाने में शस्त्र अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे ट्रेन के जरिए जौनपुर से बिहार के छपरा में शस्त्र और कारतूस ले जाते थे और वहां इनकी आपूर्ति करते थे।

दिल्ली के नांगलोई में कॉन्सटेबल की कुचलकर हत्या

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रोड रेज का मामला सामने आया है। नांगलोई इलाके में एक पुलिस कॉन्स्टेबल को शराब सप्लाई करने वाले सप्लायर ने कार से कुचल दिया। घटना में कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है। वहीं शराब सप्लायर फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, घटना रात करीब 3 बजे दिल्ली के नांगलोई इलाके में हुई। नांगलोई थाने में तैनात सिपाही संदीप को जानकारी मिली थी कि शराब सप्लायर की कार आ रही है। तभी उसकी कार को रुकने का इशारा किया लेकिन वो नहीं रुका। उसने कॉन्स्टेबल को टक्कर मार दी और कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है, लेकिन कार से शराब बरामद नहीं हुई है। कार चालक फरार है। पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button