अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

देश के आखिरी सती कांड में 37 साल बाद फैसला, महिमामंडन करने के 8 आरोपी बरी

जयपुर। पति की चिता पर लेटकर प्राण त्यागने वाली महिला के देश के आखिरी सती मामले में बुधवार (9 अक्टूबर) को कोर्ट का फैसला आया। राजस्थान में 37 साल पहले सीकर जिले के दिवराला गांव में हुए रूप कंवर सती महिमामंडन कांड में 8 आरोपियों को बरी कर दिया है। दरअसल, दिवराला गांव में 4 सितंबर 1987 को 18 साल की रूप कंवर अपने पति की चिता पर जलकर सती हो गई थी। यह भारत में सती प्रथा का आखिरी मामला था। इस घटना ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा था, क्योंकि 158 साल पहले दिसंबर 1829 में ब्रिटिश राज के दौरान सती प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

आज की अन्य खबरें…

लखीमपुर में भाजपा विधायक योगेश वर्मा को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बार संघ के अध्यक्ष ने जड़ा थप्पड़

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक योगेश वर्मा को पुलिस के सामने दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पहले बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने उन्हें थप्पड़ जड़ा, इसके बाद उनके समर्थक भी टूट पड़े। कई पुलिसकर्मी उन्हें बचाने में लगे रहे, लेकिन लोग उन्हें पीटते रहे। मामला अर्बन कॉपरेटिव बैंक चुनाव का है। इस चुनाव में निवर्तमान चेयरमैन पुष्पा सिंह और पूर्व चेयरमैन मनोज अग्रवाल का खेमा मैदान में है। बुधवार को ये दोनों अपने-अपने डेलीगेट्स के साथ कोऑपरेटिव बैंक कार्यालय में नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। विधायक योगेश वर्मा का आरोप है कि वकीलों ने मनोज अग्रवाल खेमे के समर्थित प्रत्याशी राजू अग्रवाल का नामांकन पत्र फाड़ दिया और उन्हें भी पीटा। इसकी जानकारी जब विधायक को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गए। विधायक को देखते ही पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह भड़क गए।

देखें वायरल हो रहा वीडियो….

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक का एक घुसपैठिया गिरफ्तार

जम्मू। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तान के पंजाब में सरगोधा के रहने वाले शाहिद इमरान (31) को मंगलवार शाम सीमा पार से भारत की ओर प्रवेश करने पर मकवाल से हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि इमरान के कब्जे से दो चाकू, एक ‘स्मार्ट वॉच’, एक सिगरेट का पैकेट, एक खाली सिम कार्ड होल्डर और पाकिस्तानी मुद्रा में पांच रुपए का सिक्का बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान घुसपैठिये ने बताया कि अनजाने में सीमा पार कर गया था। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।

उत्तरपूर्वी सीरिया में अमेरिकी मिलिट्री बेस पर मिसाइल हमला

सांकेतिक तस्वीर

दमिश्कउत्तरपूर्वी सीरिया के डेयर एज़-ज़ोर प्रांत में कोनिको गैस क्षेत्र के पास एक अमेरिकी मिलिट्री बेस पर कई मिसाइलों से हमला किया गया। सूत्र ने कहा कि कोनिको में अमेरिकी मिलिट्री बेस पर चार मिसाइलें दागी गईं, जिसके कारण शक्तिशाली विस्फोट हुए। गोलाबारी के बाद भीषण आग लग गई, जिसके बदले में अमेरिकी सेना ने तोपखाने से गोलीबारी की।

अक्टूबर 2023 में गाजा पट्टी में संघर्ष बढ़ने के बाद से, इराक और सीरिया में अमेरिका और गठबंधन सेना पर मिसाइलों और ड्रोन से बार-बार हमले किए गए हैं, इराक में इस्लामी प्रतिरोध (आईआरआई) के सशस्त्र समूहों ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है। मिलिशिया का कहना है कि अमेरिकी ठिकानों पर हमला गाजा में इजरायली सेना की कार्रवाई और वाशिंगटन द्वारा उसका समर्थन करने के जवाब में हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button