अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

People’s Update LIVE : केरल के कोच्चि में अवैध रूप से रह रहे 27 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

कोच्चि। केरल के कोच्चि में अवैध रूप से रहकर काम कर रहे 27 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि इन बांग्लादेशी नागरिकों को एर्नाकुलम जिले के उत्तरी परवूर क्षेत्र में एर्नाकुलम ग्रामीण पुलिस और आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिक बनकर विभिन्न स्थानों पर काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। एर्नाकुलम ग्रामीण जिला पुलिस प्रमुख वैभव सक्सेना ने दो सप्ताह पहले 28 वर्षीय तस्लीमा बेगम की गिरफ्तारी के बाद ‘ऑपरेशन क्लीन’ नामक एक विशेष अभियान शुरू किया था, जिसके तहत ये गिरफ्तारियां की गई हैं।

आज की अन्य खबरें…

यूक्रेन की इमारत पर रूसी ड्रोन का हमला, चार लोगों की मौत

कीवपूर्वोत्तर यूक्रेन में एक इमारत पर रूसी ड्रोन के हमले में चार लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हुए। सुमी क्षेत्रीय प्रशासन के अनुसार, एक ‘शाहिद’ ड्रोन ने देर रात एक बजे के बाद सुमी शहर की इमारत की दीवार और आसपास की खिड़कियां उड़ा दीं। प्रशासन ने बताया कि मलबे से चार लोगों को जीवित बाहर निकाला गया। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है। कुल 120 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस हमले को ‘‘भयानक त्रासदी, एक भयानक रूसी अपराध” बताया। रूस-यूक्रेन युद्ध को अगले महीने तीन वर्ष पूरे होने वाले हैं और इसके समाप्त होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इस संघर्ष में अब तक 10,000 से अधिक यूक्रेनी नागरिक मारे जा चुके हैं। रूसी हमलों ने यूक्रेन के बिजली ग्रिड को भी नुकसान पहुंचाया है। यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि रूस ने रात भर में 80 से अधिक ड्रोन दागे। उसने कहा कि अधिकतर ड्रोन को या तो मार गिराया गया या ‘इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग’ से निष्क्रिय कर दिया गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button