ताजा खबरराष्ट्रीय

बलिया में घरेलू विवाद में महिला ने अपने नौ माह के बच्चेर की हत्या की, मामला दर्ज

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिला मुख्‍यालय के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अपने मायके में रह रही एक महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते कथित रूप से छत से नीचे फेंक कर अपने ही नौ माह के बच्चे की हत्या कर दी। बलिया के एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि कृष्णा नगर मोहल्ले में अंजू देवी नामक महिला ने अपने नौ माह के बच्चे को दो मंजिला छत से नीचे फेंक दिया। इस घटना के बाद बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी ने बताया कि पुलिस आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

आज की अन्य खबरें…

मुंबई के फर्नीचर बाजार में लगी आग, कई दुकानें जलकर खाक

मुंबईमुंबई के गोरेगांव इलाके में शनिवार को एक फर्नीचर मार्केट में आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दिन में करीब 11.20 बजे लगी और खड़कपाड़ा बाजार में फर्नीचर की पांच दुकानों तक फैल गई। फर्नीचर की कई दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। उन्होंने कहा कि आग को तीसरे स्तर यानी बड़ी आग की श्रेणी में रखा गया है। अधिकारी ने आगे बताया कि घटनास्थल पर 10 पानी के टैंकर, जंबो टैंकर और अन्य उपकरण मौजूद हैं। आग बुझाने का काम जारी है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने एक ‘‘बड़े आतंकवादी नेटवर्क” को ध्वस्त कर दिया और प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) समूह से जुड़े 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि इस सप्ताह पूरे प्रांत में खुफिया जानकारी पर आधारित कई अभियानों के दौरान सुरक्षा एजेंसियों की त्वरित और निर्णायक कार्रवाई ने लाहौर और पंजाब के अन्य शहरों में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर योजनाबद्ध हमलों को नाकाम कर दिया। उन्होंने कहा कि लाहौर, रावलपिंडी, शेखपुरा, बहावलनगर, मियांवाली, सरगोधा और फैसलाबाद सहित जिलों में 163 खुफिया अभियान चलाए गए। हिरासत में लिए गए लोगों में टीटीपी का एक बेहद खतरनाक आतंकवादी भी शामिल है, जिसे लाहौर में विस्फोटकों के साथ पकड़ा गया। उनके पास से 3,000 ग्राम से अधिक विस्फोटक, 11 डेटोनेटर, 22 फुट सेफ्टी फ्यूज वायर, एक आईईडी और प्रतिबंधित साहित्यिक सामग्री बरामद की गई। प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी प्रमुख सरकारी इमारतों और अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों पर हमले की साजिश रच रहे थे। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ 10 मामले दर्ज किए गए हैं और जांच जारी है। अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों को पूछताछ के लिए अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button