
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ कर हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के लारमुह अवंतीपोरा इलाके में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने एक हथगोला, एक यूबीजीएल, एक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, दस एपीआई 7.62 राउंड, एक पिस्तौल मैगजीन, एक पिस्तौल राउंड, एक आईईडी ट्रिगरिंग उपकरण और एक टूटी हुई मैगजीन सहित अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किए।
आज की अन्य खबरें…
सारण में तालाब में डूबने से महिला की मौत
छपरा। बिहार में सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में तालाब में स्नान करने गई एक महिला की मौत पानी में डूब कर हो गई है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि लक्ष्मीपुर गांव निवासी स्वर्गीय बली राय की पत्नी लीलावती देवी (70) अपने गांव के तालाब में स्नान करने गयी थी। जहां गहरे पानी में डूब कर मौत हो गई। उनके साथ स्नान करने गयी अन्य महिलाओं के द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकला। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मृतका के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
मुजफ्फरनगर में दो बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के फुगाना क्षेत्र में दो बहनों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) आदित्य बंसल ने संवाददाताओं को बताया कि फुगाना थाना क्षेत्र के गढ़मलपुर सागरी गांव में काजल (17) और मनीषा (16) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। लड़कियों के माता-पिता ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। बंसल ने बताया कि सोशल मीडिया पर उनकी मौत की खबर वायरल होने पर यह घटना प्रकाश में आयी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम गांव पहुंची और जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि हम मृतक लड़कियों के परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं ताकि उनकी मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। पूर्व ग्राम प्रधान बसंत मलिक ने दावा किया है कि दोनों बहनों ने पारिवारिक विवाद की वजह से 17 जनवरी को जहर खा लिया था, जिससे उनकी मौत हो गई।