
गया। बिहार में गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को वज्रपात से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य झुलस गए। पुलिस ने बताया कि पनारी गांव में कुछ लोग खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान वज्रपात हुआ। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य झुलस गए। मृतकों की पहचान जितेंद्र, उसकी पत्नी मीना देवी, शंकर राम, बली भगत और नन्हकी देवी के रूप में की गई है। झुलसे लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
आज की अन्य खबरें…
छत्तीसगढ़ के जशपुर में जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई। अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डूमरडांड गांव में जंगली हाथी के हमले में जगन्नाथ राम (55) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात जंगली हाथी ने डूमरडांड गांव में हमला कर दिया और कई मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी के हमले के बाद जब जगन्नाथ अपने परिवार को बचाने के लिए अन्य मकान में उन्हें भेज रहा था, तभी जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में जगन्नाथ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी गई है। हाथी ने बीती रात लगभग चार गांवों में एक दर्जन मकानों को भी नुकसान पहुंचाया है।
गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद करंट लगने से 3 की मौत
गुरुग्राम। गुरुग्राम में इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक पेड़ के नीचे बिजली के तारों के संपर्क में आने के कारण करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि, घटना इलाके में भारी बारिश के बाद हुए जलजमाव के कारण देर रात हुई। पीड़ित एक निजी कंपनी में कार्यरत थे और घटना के समय वे कार्यालय से अपने अपने घर जा रहे थे।
झारखंड के लातेहार में करंट लगने से 5 कांवड़ियों की मौत
लातेहार। झारखंड के लातेहार जिले में कांवड़ियों के वाहन के तेज वोल्टेज वाले तार के संपर्क में आने से गुरुवार तड़के दो नाबालिग सहित पांच कावंड़ियों की मौत हो गई। यह हादसा बालूमथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तम तम टोला में तड़के करीब तीन बजे हुआ। घटना में तीन लोग झुलस भी गए। तीर्थयात्री देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर से लौट रहे थे तभी उनका वाहन बिजली के खंभे से टकरा गया। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में से चार की पहचान रंगीली कुमारी (12), अंजलि कुमारी (15), दिलीप उरांव (29) और सबिता देवी (30) के रूप में की गई है।