ताजा खबरराष्ट्रीय

UP News : इटावा में तीन राष्ट्रीय पक्षी मोर की संदिग्ध हालत में मौत, मचा हड़कंप

इटावा उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के लखना वन रेंज के उग्रपुरा गांव में शुक्रवार को तीन राष्ट्रीय पक्षी मोर की संदिग्ध हालत में मौत से हड़कंप मच गया है। कड़ाके की सर्दी या फिर जहरीले कीटनाशक से मोरों की मौतों की आशंका जताई जा रही है। इटावा के प्रभागीय वन निदेशक अतुल कांत शुक्ला ने बताया कि लखना वन रेंज से जुड़े उग्रपुरा गांव में गेहूं के खेत में तीन राष्ट्रीय पक्षी मोरों के शव आज बरामद किए गए हैं, जिनको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि कड़ाके की सर्दी की जद में आकर के पक्षियों की मौत हुई है, लेकिन यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी कीटनाशक के खेत में डालने के कारण उसके सेवन के बाद राष्ट्रीय पक्षी मोर इसकी जद में आए हो।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौरतलब है कि लखना वन रेंज उगपुरा में गेहूं के खेत में तीन राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में मिले। मामले की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस और वन रेंज के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

आज की अन्य खबरें…

बीजापुर : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में प्रेशर बम विस्फोट, जवान घायल

बीजापुरछत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम में विस्फोट होने से जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान घायल हो गया। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना दोपहर साढ़े तीन बजे जांगला थाना क्षेत्र में पोटेनार गांव के पास जंगल में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के दौरान हुई। उन्होंने बताया कि पोटेनार क्षेत्र में नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस की इकाइयों– डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के एक संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में भेजा गया था।

अधिकारी ने बताया- “जब सुरक्षा बल के जवान गस्त पर थे तब नक्सलियों ने सुरक्षा दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान के डीआरजी जवान सुरेश मिच्चा का पैर प्रेशर बम पर चला गया, जिससे विस्फोट हो गया और उनके पैर में चोटें आईं।” प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गोलीबारी में दो-तीन नक्सली भी गोली लगने से घायल हो गए, लेकिन उनके सहयोगी उन्हें जंगल के अंदर ले जाने में कामयाब रहे। घायल जवान को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इलाके में सुरक्षाकर्मियों का तलाशी अभियान जारी है।

नहीं रहे मशहूर कवि और चित्रकार इमरोज, 97 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

मुंबई। मशहूर कवि और चित्रकार इमरोज का शुक्रवार को निधन हो गया। उन्होंने अपने मुंबई स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। इमरोज काफी समय से उम्र संबंधी परेशानियों से गुजर रहे थे, जिसके चलते उन्होंने 97 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। वे कनाडा में रहते थे। इमरोज का मूल नाम इंद्रजीत सिंह था। उनके निधन पर कवि और साहित्यकारों ने शोक व्यक्त किया।

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादी हमला, 6 मजदूरों की मौत

पेशावर पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात आतंकवादियों ने शुक्रवार को एक पुलिस थाने के निर्माण स्थल पर काम कर रहे छह मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना दक्षिण वजीरिस्तान के जनजातीय जिले वाना में हुई। आतंकवादियों ने उस वक्त मजदूरों पर हमला किया जब वे अपने तंबू में थे। दक्षिण वजीरिस्तान के जिला पुलिस अधिकारी फरमानुल्लाह ने घटना की पुष्टि की और कहा कि पुलिस हर पहलू से मामले जांच कर रही है। फिलहाल, किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इसी जिले में अगस्त महीने में हुए एक आतंकी हमले में कम से कम 11 मजदूरों की मौत हो गई थी। हाल के दिनों में पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं में वृद्धि हुई है।

तेलंगाना में कार और ट्रक की टक्कर, 4 की मौत

हनमाकोंडा। तेलंगाना में हनमाकोंडा जिले के पेंचिकलपेट, एल्कथर्थी मंडल में शुक्रवार तड़के कार और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब कार में सवार लोग, तीर्थयात्रा पर इटुरुनगरम से वेमुलावाड़ा जा रहे थे। घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों की पहचान कंथैया (72), मेमथेना शंकर (60), मेमथेना भरत (29) और मेमथेना मेमदना (16) के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button