अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

मथुरा में नर्सिंग छात्रावास के पास गैस रिसाव होने से छह छात्राएं बेहोश, अस्पताल में कराया भर्ती

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में स्थित नर्सिंग छात्रावास के पास एक पम्प हाउस से शुक्रवार को क्लोरीन गैस के सिलेंडरों से रिसाव होने के कारण आधा दर्जन छात्राएं बेहोश हो गईं। अधिकारियों के मुताबिक, छात्राओं को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे नर्सिंग छात्रावास के समीप क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ, जिसकी वजह से करीब आधा दर्जन छात्राएं बेहोश हो गईं। उन्होंने बताया कि छात्राओं को तुरंत ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद सभी की हालत बेहतर हो गई। इस बीच, दमकल विभाग ने एक घंटे के भीतर कड़ी मशक्कत के बाद रिसाव पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि वाटर पम्प हाउस से जिला अस्पताल को पानी की आपूर्ति की जाती है और उसी के लिए यहां सौ-सौ किलो के क्लोरीन गैस से भरे दो सिलेंडर रखे हुए थे। अधिकारी ने बताया हालांकि उन सिलेंडरों का उपयोग नहीं होने के कारण उन्हें वहां से हटाने की कवायद शुरु की जा रही है।

आज की अन्य खबरें…

ईरान में नशा मुक्ति केंद्र में लगी आग, 32 की मौत

तेहरानउत्तरी ईरान में एक निजी नशा मुक्ति केंद्र में शुक्रवार को आग लगने से 32 लोगों की मौत हो गई। ईरान के सरकारी मीडिया ने पहले 27 लोगों की मौत होने की जानकारी दी थी। सरकारी टेलीविजन चैनल ने बताया कि 16 अन्य घायलों को लैंग्राउड शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। लैंग्राउड शहर ईरान की राजधानी तेहरान से करीब 200 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में स्थित है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि नशा मुक्ति केंद्र में 40 मरीजों के रहने की क्षमता थी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सुबह जब आग लगी तो कितने कर्मचारी काम कर रहे थे।

महाराष्ट्र के रायगढ़ में दवा कंपनी में लगी आग, 5 लोग घायल

फाइल फोटो

मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शुक्रवार को एक दवा कंपनी में आग लगने और इसके बाद विस्फोट होने की घटना में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि महाड एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित कंपनी में आग सुबह करीब साढ़े 10 बजे लगी, जिसके बाद परिसर में रखे रसायन से भरे ड्रमों में विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त फैक्ट्री के अंदर कर्मी मौजूद थे। इनमें से पांच गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और दमकल के वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने के साथ ही बचाव कार्य शुरू किया, जो अब भी जारी है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं है और मामले में आगे की जांच चल रही है।

सुकमा में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, दो सवारी वाहनों को आग के हवाले किया

सुकमा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने सुकमा जिले में उत्पात मचाया है। सुकमा में नक्सलियों ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कोंटा थाना क्षेत्र के बंडागांव के पास सड़क का काम चल रहा था। देर रात करीब एक दर्जन नक्सलियों ने दो वाहनों में आग लगा दी। बता दें कि इस बीच घटनास्थल पर नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार के पर्चें भी फेंके। आज सुबह ही पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

संबंधित खबरें...

Back to top button