
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक भजन संध्या में संगीत देने वाले संगीतज्ञ भजन संध्या में आने वाली एक युवती को अपने जाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता द्वारा आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत के बाद मामला दर्ज हुआ है।
आरोपी लंबे समय से शहर की कई भजन संध्या के दौरान म्यूजिक देता था। इसी दौरान युवती की आरोपी से पहचान हुई थी। आरोपी ने उसे अपने जाल में फंसा कर उसके साथ दुष्कर्म किया।
भजन संध्या में हुई मुलाकात
थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि नंदानगर में रहने वाला आरोपी कमलेश बुंदेला कई वर्षों से इलाके में म्यूजिक बजाने का काम करता है। वहीं इलाके की रहने वाली युवती से उसका कुछ दिन पहले संपर्क हुआ। युवती से भजन संध्या में मुलाकात करते थे। वहीं उसने अपने जाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
#इंदौर : परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में भजन संध्या में संगीत देने वाले आरोपी ने #युवती को अपने जाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ #दुष्कर्म का मामला दर्ज किया :पंकज द्विवेदी थाना प्रभारी#MPNews #PeoplesUpdate #Indore #Crime @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/nCpp9D2l66
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 15, 2023
आरोपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज
पीड़िता से आरोपी ने शादी करने का का भी कहा था। लेकिन लंबे समय तक पीड़िता को बहलाता रहा। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: इंदौर : बेखौफ बदमाशों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की, आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई; देखें Video