मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस ने अवैध देसी शराब बनाने वाली एक फैक्ट्री पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त कर पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। जिले के बानमोर की अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (SDOP) दीपाली चंदोरिया ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बानमोर थाना क्षेत्र के फूलपुर स्थित एक आरओ वाटर कंपनी की आड़ में लंबे समय से वहां अवैध देसी शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित है। पुलिस ने एक योजनाबद्ध तरीके से आरओ वाटर कंपनी पर छापा मारा तब वहां से 18 पेटी अवैध देसी शराब की और 600 लीटर ड्रामों में भरी हुई शराब मिली और बड़ी मात्रा में खाली बोतलें ओर ओपी भी पुलिस ने मौके से जब्त किया। एसडीओपी ने बताया कि पुलिस ने मौके से पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
आज की अन्य खबरें…
बांग्लादेश में डेंगू का कहर… अब तक 900 से ज्यादा की मौत, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने जारी किए आंकड़े
ढाका। बांग्लादेश में डेंगू का बुखार कहर बरपा रहा है। इस साल अब तक डेंगू बुखार के 187,725 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कुल 909 मौतों में सितंबर में 316, अगस्त में 342 और जुलाई में 204 मौतें शामिल हैं। वहीं अगस्त में 71,976 और जुलाई में 43,854 के बाद सितंबर में अब तक डेंगू के 63,917 मामले दर्ज किए गए।
देश में स्थानीय समयानुसार रविवार को सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में 16 और मौतें और 3,008 अधिक डेंगू संक्रमण दर्ज किए गए। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने कहा कि इस साल अब तक देश में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 176,346 है। जून-सितंबर की मानसून अवधि बंगलादेश में डेंगू बुखार का मौसम है, जिसे मच्छर जनित बीमारी के लिए उच्च जोखिम वाला देश माना जाता है।
भारतीय वायुसेना को बड़ी सौगात, पहला C-295 एयरक्राफ्ट वायुसेना में शामिल
गाजियाबाद। भारतीय वायुसेना की ताकल डबल हो गई है। हिंडन एयरबेस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में भारतीय वायुसेना को पहला सी-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सौंपा गया। इससे सेना की रसद तथा अन्य क्षमताओं में बढ़ावा होगा। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी वायुसेना और एयरबस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद रक्षा मंत्री सिंह ‘सर्व धर्म पूजा’ में शामिल हुए, जो सी-295 को वायुसेना में शामिल किए जाने के उपलक्ष्य में आयोजित की गई। देखें VIDEO