अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

Jammu-Kashmir : अनंतनाग में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, लश्कर-ए-तैयबा कमांडर समेत दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के गडोले कोकरनाग इलाके में जारी मुठभेड़ में मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक कमांडर समेत दो आतंकवादी मारे गए। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कोकरनाग में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों और पुलिस ने गत बुधवार से संयुक्त अभियान छेड़ा था। एक आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया, जिसकी पहचान लश्कर-ए-तैयबा कमांडर उजैर खान के रूप में की गई है। तलाश अभियान अभी भी जारी है।

केन्या का सैन्य हेलीकॉप्टर सोमालिया के पास दुर्घटनाग्रस्त, सैन्य कर्मी और चालक दल के सदस्यों सहित 8 की मौत

फाइल फोटो

नैरोबी केन्या में सोमालिया की सीमा के पास एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान हेलीकॉप्टर में सवार सभी 8 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि तटीय केन्या के लामू काउंटी में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हालांकि, घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि केन्याई रक्षा बल सोमालिया से संचालित चरमपंथी समूह अल-शहाब के हमले रोकने के लिए इस क्षेत्र में तैनात रहते हैं। यह समूह अलकायदा से जुड़ा है। रक्षा विभाग ने कहा कि वायु सेना का हेलीकॉप्टर रात्रि गश्त के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जांच दल को घटनास्थल पर भेजा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में सवार सभी सैन्य कर्मियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हुई है।

पंजाब के मुक्तसर में बेकाबू होकर बस नहर में गिरी, 8 की मौत; 7 से ज्यादा घायल, कई लापता

चंडीगढ़ पंजाब के मुक्तसर जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। मुक्तसर-कोटकापुरा मार्ग स्थित झबेलवाली गांव के पास एक बस के नहर में गिरने से 8 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि, 7 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। कई यात्री लापता बताए जा रहे हैं। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस और NDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

जानकारी के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब 1 बजे के आसपास हुआ। बस मुक्तसर से कोटकपूरा जा रही थी। बस के नहर के पुल पर लगे लोहे के एंगल से टकराने के बाद यह हादसा हुआ। 40 यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है। बता दें कि हादसे के समय बस में 60-65 यात्री सवार थे। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

आज की अन्य खबरें…

कटक में गणेश प्रतिमा ले जाते समय करंट लगने से एक छात्र की मौत, 4 अन्य घायल

कटक ओडिशा के कटक शहर में ट्रैक्टर में भगवान गणेश की प्रतिमा ले जाते समय करंट लगने से एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब छात्र एक ट्रैक्टर में भगवान गणेश की प्रतिमा को अपने संस्थान ले जा रहे थे, तभी वह नारज इलाके मे 11 किलोवाट बिजली के तार के संपर्क में आ गया। घायलों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button