
राजौरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शनिवार को बड़ा हागसा हो गया। यहां सेना की एंबुलेंस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो जवान शहीद हो गए, जबिक 3 घायल बताए जा रहे हैं। घायल हुए तीनों जवानों की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह हादसा लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LoC) के पास केरी सेक्टर में हुआ। वहीं शहीद हुए दो जवानों में से बिहार के रहने वाले थे, जबकि दूसरे स्थानीय निवासी थे।
अन्य खबरें भी पढ़ें…
ED ने BYJU’s के बेंगलुरु स्थित 3 ठिकानों पर की छापेमारी
बेंगलुरु। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बायजू के फाउंडर और CEO बायजू रवींद्रन के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है। ED फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के प्रावधानों के तहत ये कार्रवाई कर रही है। छापेमारी के दौरान इन ठिकानों से कई दस्तावेज और डिजिटल डेटा सीज किया गया है। जांच एजेंसी के अनुसार, 2011 और 2023 के बीच कंपनी को 28,000 करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) मिला है।
सासाराम हिंसा मामले में BJP के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद गिरफ्तार
सासाराम (रोहतास)। बिहार के सासाराम में रामनवमी के दिन हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार किया है। रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान बिहार के पांच राज्यों रोहतास, नालंदा, भागलपुर, गया और मुंगेर में हिंसा हुई थी। शुक्रवार रात को पुलिस जवाहर प्रसाद के घर लष्करीगंज पहुंची और उन्हें अरेस्ट किया। वे सासाराम विधानसभा क्षेत्र का 5 बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
ED ने रोज वैली मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कुर्क की 54 करोड़ की संपत्ति
प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के तहत रोज वैली ग्रुप ऑफ कंपनीज और इसके प्रमोटरों के खिलाफ चल रही जांच में 54 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को कुर्क किया है। रोज वैली ग्रुप से संबंधित 2014 के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब तक 1171.71 करोड़ की कुर्की हो चुकी है।
कुर्क की गई संपत्तियों में रोज वैली ग्रुप के चेयरमैन गौतम कुंडू और उनकी पत्नी के नाम पर बीमा पॉलिसी के साथ-साथ पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और बिहार में इमारतें और भूखंड शामिल हैं।