ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

शिवपुरी में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, पटवारी 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आज ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी नामांतरण किए जाने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। लोकायुक्त ने उसे उसके घर से धरदबोचा। लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार, फरियादी परमाल सिंह यादव ने लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर को सूचित किया था कि बदरवास तहसील में उसकी जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी अवधेश शर्मा द्वारा तीन हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई है। इसके बाद आज नियत स्थान पर लोकायुक्त ग्वालियर की टीम पहुंची और जैसे ही फरियादी द्वारा पटवारी को रुपए दिए गए, टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

आज की अन्य खबरें…

ग्वालियर में घाटीगांव में पदस्थ RI के बेटे की सड़क हादसे में मौत, कॉलेज जाते समय हुआ हादसा

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। घाटीगांव में पदस्थ आरआई दिलीप नागर के बेटे आदर्श नागर को चिरवाई नाके पर अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। घटनास्थल पर ही आदर्श ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, किड्स कॉर्नर स्कूल के पास हादसा उस समय हुआ जब आदर्श कॉलेज जा रहा था। बताया जा रहा है कि मृतक आदर्श आईटीएम कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

https://twitter.com/psamachar1/status/1694616669044265139?s=20

जम्मू-कश्मीर में हादसा, उधमपुर में सड़क से फिसलकर नाले में गिरा ट्रक; 3 की मौत

जम्मूजम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार को ईंटों से भरा एक ट्रक सड़क से फिसलकर एक नाले में गिर गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा आज तड़के दूदू-बसंतगढ़ इलाके में हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। वहीं घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1694557180442386605?s=20

संबंधित खबरें...

Back to top button