इंदौरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

एमपी व्यापमं घोटाला, 45 परिवहन आरक्षकों को नियुक्ति के 12 वर्ष बाद नौकरी से किया बाहर

भोपाल। वर्ष 2012 में व्यापमं के माध्यम से आयोजित परिवहन आरक्षक भर्ती परीक्षा में अनियमितताओं के कारण 45 परिवहन आरक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। व्यापमं ने वर्ष 2012 में परिवहन आरक्षक के 332 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा के बाद विभाग ने महिलाओं के लिए आरक्षित पदों पर व्यापमं द्वारा चयनित पुरुषों को नियुक्त कर दिया। इस पर महिला आवेदकों ने सवाल उठाए थे। इसके बाद परिवहन विभाग ने सफाई दी कि भर्ती में महिलाओं के लिए 109 पद आरक्षित थे, लेकिन भर्ती में सिर्फ 53 महिलाएं ही योग्य पाई गईं। इस कारण 56 पदों पर पुरुषों की नियुक्ति कर दी गई।

आज की अन्य खबरें…

धार में सरकारी छात्रावास में दो आदिवासी छात्रों की करंट लगने से मौत

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में सरकारी छात्रावास में दो आदिवासी छात्रों की करंट लगने से मौत हो गई। बुधवार को एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर रिंगनोद में राज्य अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित वरिष्ठ छात्र छात्रावास में हुई। विभाग के सहायक आयुक्त बृजकांत शुक्ला ने बताया कि किसी खराबी के कारण छात्रावास में पानी की टंकी के पास बिजली का तार गिर गया। 17 वर्षीय विकास और आकाश नामक दो छात्र जब टंकी से पानी लेने गए, तो वे बिजली के तार के संपर्क में आ गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि जांच के आधार पर घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यूपी के अमेठी में हादसा, ट्रकों की आमने-सामने टक्कर, दोनों ट्रक चालकों की मौत

अमेठी। उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के मुंशीगंज क्षेत्र में दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात मुंशीगंज थाना क्षेत्र के रायबरेली-सुल्तानपुर हाईवे पर एक स्ट्रील फैक्ट्री के पास दो ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गई। घटना में मारे गए लोगों की पहचान 50 वर्षीय राधेश्याम और 26 साल के राजू के रूप में हुई है। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। घायल हरिकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ईरान की कोयला खदान में विस्फोट में मारे गए लोगों की संख्या हुई 50

तेहरान ईरान के पूर्वी भाग में कोयला खदान में हुए विस्फोट में घायल एक और श्रमिक की अस्पताल में मौत के बाद बुधवार को इस घटना में जान गंवाने वाले श्रमिकों की संख्या बढ़ कर 50 हो गई। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। शनिवार को राजधानी तेहरान से लगभग 540 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व स्थित तबास स्थित कोयला खदान में मीथेन गैस रिसाव के कारण विस्फोट हुआ था। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि निजी स्वामित्व वाली तबास परवदेह 5 खदान में क्या सुरक्षा प्रक्रियाएं अपनाई गई थीं। इस खदान का संचालन मंदानजू कंपनी द्वारा किया जा रहा है। खदान में जिस वक्त विस्फोट हुआ उस समय वहां 66 खनिक काम कर रहे थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button