
दिल्ली के रोहिणी इलाके में CRPF स्कूल के पास हुए ब्लास्ट के बाद अन्य स्कूलों के बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसमें सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) दिल्ली के दो और हैदराबाद का एक स्कूल शामिल है। धमकियां मिलने के बाद स्कूल को खाली करा दिया गया। इन स्कूलों में मंगलवार सुबह बॉम्ब स्क्वाड की टीमें पहुंची। मीडिया के मुताबिक, यह धमकी तीनों स्कूलों के मैनेजमेंट को ईमेल के जरिए प्राप्त हुई थी। इसके अलावा तमिलनाडु में कोयंबटूर के चिन्नावेदमपट्टी और सरवनमपट्टी के दो प्राइवेट स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं।
आज की अन्य खबरें…
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में अनियंत्रित होकर बस पलटी, 10 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के इंदागांव थाना अंतर्गत आज सुबह देवभोग से रायपुर जा रही यात्री बस नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 10 यात्रियों को चोट आई है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। पुलिस के अनुसार, महेश बस सर्विस की बस देवभोग से रायपुर आ रही थी। रास्ते में घने कोहरे की वजह से पथरी नाला के पास मोड़ पर बस पलट गई। हादसे के वक्त बस में 20 यात्री सवार थे, जिनमें से 10 यात्रियों को चोट आई है। दुर्घटना में दो यात्रियों का पैर टूट गया है। घायलों को मैनपुर लाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद इंदागांव पुलिस मौक पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
बिहार के सारण में ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत
छपरा। बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड और पूर्व मध्य रेलवे के छपरा- सोनपुर रेलखंड पर ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई है। छपरा जंक्शन राजकीय रेल थाना पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड के कोपा स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिग्नल के समीप किसी ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष है और उसकी पहचान नहीं की जा सकी है। पूर्व मध्य रेलवे के छपरा-सोनपुर रेलखंड के गोल्डेनगंज स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष है और उसकी पहचान नहीं की जा सकी है।
नयागांव स्टेशन के समीप डेरनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी मिथलेश साह (45) की मौत ट्रेन से कटकर हो गई। घटना की सूचना मिलने पर छपरा जंक्शन और सोनपुर जंक्शन के राजकीय रेल थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। सोशल मीडिया के माध्यम से दो अज्ञात मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
पश्चिम बंगाल के नदिया में बस दुर्घटनाग्रस्त, 15 लोग घायल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में मंगलवार सुबह एक बस सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना तेहट्टा में उस समय हुई जब बस करीमपुर से कृषनगर की ओर जा रही थी। घायलों को ‘तेहट्टा सबडिविजन हॉस्पिटल’ में भर्ती कराया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘कुछ लोगों की हालत बहुत गंभीर है और उन्हें शक्तिनगर जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है।” हादसे की असल वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू की गयी है। बस में संभावित तकनीकी खामी की जांच की जाएगी।
उमरिया में 2 वर्षीय बेटी के साथ महिला ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या
उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में 26 वर्षीय एक महिला ने अपनी दो वर्षीय बेटी के साथ कुएं में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह घटना सोमवार को इंदवार थाना क्षेत्र के चंसूरा गांव में हुई। महिला के माता-पिता ने आरोप लगाया कि उसे उसके पति और ससुराल वाले परेशान करते थे। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच कर घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा। इंदवार थाना प्रभारी एसएन प्रजापति ने बताया कि 2017 में विवाहित शकुन यादव ने सोमवार को अपनी नाबालिग बेटी के साथ गांव के कुएं में कथित तौर पर छलांग लगा दी। सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने दोनों को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।