अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

दंतेवाड़ा में तीन नक्सलियों का आत्मसमर्पण, 2-2 लाख का इनाम था घोषित

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में तीन माओवादियों ने पुलिस अधीक्षक गौरव रॉय के समक्ष सोमवार को आत्मसमर्पण किया। इनमें से दो माओवादियों पर दो-दो लाख रुपए का ईनाम घोषित था। आत्मसमर्पित माओवादी दरभा डिवीजन के मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय सदस्य थे। आत्मसमर्पित माओवादी नंदू माड़वी विगत 6-7 वर्षों से प्लाटून नम्बर 24 में सक्रिय था। आत्मसमर्पित माओवादी हिड़मा माड़वी विगत एक वर्ष से प्लाटून नम्बर 24 का सदस्य/डीव्हीसी सचिव जगदीश के गार्ड के पद पर सक्रिय था। इनके साथ तीसरे माओवादी देवा हेल्मा पिता बुधराम हेल्मा ने भी आत्मसमर्पण किया है।

आज की अन्य खबरें…

गाजा में विस्फोटक उपकरण से इजराइली ब्रिगेड कमांडर की मौत

यरूशलमइजराइल की सेना ने रविवार को घोषणा की कि गाजा पट्टी में एक विस्फोटक उपकरण से एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई। सेना ने एक बयान में कहा कि 401वीं ‘‘आयरन ट्रैक्स” ब्रिगेड के कमांडर कर्नल एहसान डैक्सा, ‘‘उत्तरी गाजा में लड़ाई के दौरान मारे गए।” मृतक डैक्सा (41), उत्तरी इजराइल में माउंट कार्मेल पर दलियात अल-कर्मेल के ड्रूज शहर के निवासी थे। सेना ने कहा कि घटना के दौरान, तीन अन्य अधिकारी घायल हो गए, जिनमें से एक गंभीर है। जिनमें से सभी को अस्पताल ले जाया गया। बाद में एक प्रेस ब्रीफिंग में, इजराइली सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने पुष्टि की कि उत्तरी गाजा में जबालिया को निशाना बनाने वाले एक ऑपरेशन के दौरान, डैक्सा, जो अन्य अधिकारियों के साथ युद्ध क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए अपने टैंक से बाहर निकला था, एक विस्फोटक उपकरण की चपेट में आ गया।

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में डेढ़ वर्षीय बच्ची की नहर में गिरने से मौत

फतेहाबाद हरियाणा में फतेहाबाद जिले के भूना में रविवार को करवा चौथ की कथा सुन रही एक युवती की डेढ़ साल की बच्ची की नहर में गिरकर डूब जाने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, भूना निवासी युवती कल शाम अन्य महिलाओं के साथ करवा चौथ की कथा सुनने के लिये अपने जेठ के घर गई थी। उसके साथ उसकी डेढ़ वर्ष की बेटी आनवी भी साथ थी। वह जब कथा सुन रही थी तो आनवी खेलते हुए बाहर निकल गई और चंद्रावल नहर में जा गिरी। कुछ देर बाद जब बच्ची की तलाश की गई तो वह करीब 500 मीटर दूर नहर में मिली। परिजनों ने उसे बाहर निकाला और, तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button