
गुवाहाटी। असम के धुबरी जिले में शुक्रवार को तेज रफ्तार एसयूवी की चपेट में आ जाने से चार बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। धुबरी के एसपी नवीन सिंह ने बताया कि जब बच्चे सुबह-सुबह गोलकगंज में नेशनल हाईवे 17 से सटे अपने घर के पास टहल रहे थे, उस दौरान एसयूवी ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि हमने तेज गति से एसयूवी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पीड़ितों की पहचान मरियम खातून, जौई रहमान, अबू रैहान और मेहेदी हुसैन के रूप में की गई है।
आज की अन्य खबरें…
नासिक में गोली चलाने के परीक्षण के दौरान दो अग्निवीरों की मौत
नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में आर्टिलरी सेंटर में परीक्षण के दौरान तोप से दागे गए एक गोले के फट जाने के कारण दो अग्निवीरों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना नासिक रोड इलाके में ‘आर्टिलरी सेंटर’ में हुई। उन्होंने बताया कि विस्फोट में अग्निवीर गोहिल विश्वराज सिंह (20) और सैफत शिट (21) की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि अग्निवीरों की एक टीम तोप से गोले छोड़ रही थी, तभी एक गोला फट गया, जिससे दो अग्निवीर घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें देवलाली के एमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हवलदार अजीत कुमार की शिकायत के आधार पर देवलाली कैंप पुलिस थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।
जम्मू-कश्मीर के सांबा में मोर्टार का जंग लगा गोला मिला
सांबा/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में शुक्रवार को मोर्टार का जंग लगा एक गोला बरामद हुआ। अधिकारियों ने बताया कि बारी ब्राह्मणा की जेडीए कॉलोनी में लोगों को मोर्टार का जंग लगा गोला मिला, जिसकी सूचना उन्होंने सुरक्षा बलों को दी। अधिकारियों के मुताबिक, गोले को निष्क्रय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है।