
पेशावर। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की एक चौकी पर हमला कर दिया। जिसमें 10 जवान मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि डेरा इस्माइल खान जिले के दाराबान इलाके में जांच चौकी पर गुरुवार को हमले के बाद हुई मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मी मारे गए। अधिकारी के अनुसार, हमले के तुरंत बाद जवानों की एक टुकड़ी मौके पर पहुंची और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया गया। हालांकि, अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
इलाके में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) सक्रिय है और ऐसे अनेक हमलों में सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जाता रहा है। पाकिस्तान टीटीपी पर लगातार अफगानिस्तान स्थित पनाहगाहों से गतिविधियां चलाने का आरोप लगाता रहा है। काबुल में 2021 में तालिबान की सरकार बनने के बाद से पाकिस्तान में आतंकवाद की घटनाओं में इजाफा हुआ है।
आज की अन्य खबरें…
पंजाब में तरनतारन सीमा पर हथियारों, हेरोइन के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
जालंधर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने तरनतारन सीमा पर हथियारों और हेरोइन के साथ चार आरोपियों को पकड़ा है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, बीएसएफ ने तरनतारन जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हेरोइन के साथ हथियारों की तस्करी के प्रयास को सफलतापूर्वक रोक दिया। सीमा सुरक्षा बाड़ से आगे के क्षेत्रों में स्थानीय किसानों द्वारा संभावित तस्करी गतिविधि के बारे में बीएसएफ खुफिया विंग द्वारा साझा की गई। विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, बीएसएफ ने ऐसे किसी भी प्रयास को रोकने के लिए सतर्क निगरानी तैनात की।
बीएसएफ के जवानों ने सीमा बाड़ के आगे एक स्थानीय किसान को तीन अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया और उनके ट्रैक्टर ट्रॉली की गहन तलाशी के बाद, एक किट बैग बरामद किया। जिसमें तीन पैकेट संदिग्ध हेरोइन (कुल वजन- 3.166 किलोग्राम) और खाली मैगजीन के साथ दो पिस्तौल थे। पकड़े गये तस्कर तरनतारन जिले के गांव नौशेरा ढल्ला और मोगा जिले के गांव मुन्हवा के निवासी हैं।
लेबनान में इजराइली हवाई हमला, तीन लोगों की मौत

बेरूत। दक्षिणी लेबनान के हसबाया में एक इमारत पर इजराइली हवाई हमले में तीन मीडिया कर्मियों की मौत हो गई। लेबनान के एक क्षेत्रीय सूत्र ने स्पूतनिक को बताया कि हमले की शिकार हुई इमारत में कई मीडिया आउटलेट के कर्मचारी रह रहे थे। इजराइली विमानों ने हसबाया में गुरुवार रात से सुबह के बीच एक इमारत पर हमला किया, जहां कई लेबनानी और अरब टीवी चैनलों के कैमरा क्रू मौजूद थे। इसमें कुछ पत्रकार घायल भी हुए हैं।