अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

लेबनान के काना शहर में इजराइली हमलों में 15 लोगों की मौत

बेरूत लेबनान के दक्षिण काना शहर में इजराइल के हमलों में 15 लोगों की मौत हो गई है। इस शहर का हिजबुल्ला के साथ अतीत में हुए संघर्षों के दौरान इजराइली हमलों में कई नागरिकों के मारे जाने का इतिहास रहा है। इस बीच, इजराइल ने करीब एक सप्ताह बाद पहली बार बुधवार तड़के बेरूत के दक्षिण उपगनरों में हमले किए। इजराइली सेना ने मंगलवार देर रात काना में किए हमलों पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। लेबनान के सिविल डिफेंस ने कहा कि एक इमारत के मलबे से 15 शव बरामद किए गए हैं और बचाव प्रयास अब भी जारी हैं। काना में ही 1996 में संयुक्त राष्ट्र के परिसर पर इजराइल के हमले में 100 नागरिक मारे गए थे और सैकड़ों अन्य घायल हो गए थे। इस परिसर में सैकड़ों विस्थापित लोग रह रहे थे। 2006 के युद्ध के दौरान एक रिहायशी इमारत पर इजराइल के हमले में करीब 36 लोग मारे गए थे जिनमें से एक तिहाई बच्चे थे।

आज की अन्य खबरें…

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में बम विस्फोट, 5 पुलिसकर्मी घायल

फाइल फोटो

पेशावर अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को पुलिस के वाहन को निशाना बनाकर रिमोट के जरिये किए गए विस्फोट में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। आतंकियों ने पहाड़ी जिले बुनेर के कानकोई मंदनार इलाके में मोबाइल पुलिस वैन को निशाना बनाया। इस हमले में एक उप निरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। यह घटना प्रांत के बन्नू जिले में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के आतंकवादियों द्वारा पुलिस लाइन पर हमला करने के दो दिन बाद हुई है, उस हमले में पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हुई थी और चार पुलिसकर्मी मारे गए थे।

मणिपुर में आगजनी में शामिल 3 लोग गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

इंफालमणिपुर पुलिस ने पिछले महीने बिष्णुपुर जिले के कुम्बी में उप उपायुक्त कार्यालय (एसडीसी) में की गई आगजनी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को बताया गया कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। इसमें कहा गया, ‘‘घटना में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।” अज्ञात बदमाशों ने 26 सितंबर की रात को कुम्बी में एसडीसी कार्यालय में आग लगा दी थी। हालांकि, स्थानीय लोगों और पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण कार्यालय को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा।

बयान के अनुसार, एक अन्य घटना में सुरक्षाबलों ने थौबल जिले के लेइरोंगथेल पित्रा उयोक चिंग इलाकों में तलाश अभियान के दौरान हथियारों का भारी जखीरा बरामद किया। इसमें कहा गया कि जब्त किए गए हथियारों में 7.62 एमएम की एक एके राइफल के साथ मैगजीन, 7.62 एसएलआर राइफल के साथ एक मैगजीन, 9 एमएम की एसएमजी राइफल के साथ एक मैगजीन, 9 एमएम की पिस्तौल के साथ एक मैगजीन, 12 एमएम बोर की सिंगल बैरल बंदूक और हथगोले शामिल हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button