
इंदौर। मध्य प्रदेश में एक बार फिर से खसरे का प्रकोप बढ़ने लगा है। इसी बीच गुरुवार को प्रदेश में खसरे से पहली मौत हुई है। इंदौर के ग्रामीणों इलाके में एक 11 साल के बच्चे की खसरे से मौत हुई है। बच्चे की मौत की पुष्टि इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने की है। बता दें कि अब तक कुल 15 बच्चों में खसरे के लक्षण मिले हैं। सभी मरीज 9 साल तक के बच्चे बताए जा रहे हैं।
बच्चे को और भी समस्या थी
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने कहा- इंदौर में बच्चे की मौत खसरे से हुई, यह कहना जल्दबाजी होगी। प्राथमिक तौर पर बच्चे को और भी कई सारी समस्याएं थीं। हालांकि पिछले कुछ सालों में पूरे प्रदेश में खसरे से मौत का मामला सामने नहीं आया है। खतरे से आखिरी बार मौत कब हुई थी? इसकी सटीक जानकारी में रिकॉर्ड देखने के बाद ही दे सकता हूं।
#इंदौर कलेक्टर ने बच्चे की मौत की पुष्टि करते हुए मीडिया को दी जानकारी@IndoreCollector #MPNews #PeoplesUpdate @healthminmp @DrPRChoudhary #Measles #Khasra pic.twitter.com/XNguU4t7u9
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 16, 2023