
कोटा। राजस्थान के कोटा में 18 वर्षीय एक कोचिंग छात्र अपने हॉस्टल के कमरे के बाथरूम में संदिग्ध हालत में मृत पाया गया। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि हॉस्टल के ‘केयरटेकर’ से सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम छात्र के कमरे में पहुंची और सबूत इकट्ठा किए, लेकिन छात्र के माता-पिता के अनुरोध पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की। माता-पिता ने पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया, जिसके बाद शव अंतिम संस्कार के लिए उन्हें सौंप दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी कुशाग्र रस्तोगी के रूप में हुई, जो जवाहर नगर इलाके में स्थित हॉस्टल में अपनी मां के साथ रह रहा था।
आज की अन्य खबरें…
असम में अवैध तरीके से भारत में प्रवेश कर रहे तीन बांग्लादेशी पकड़ाए
गुवाहाटी। मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि असम पुलिस ने भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में तीन बांग्लादेशियों को पकड़ा और उन्हें पड़ोसी देश को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि तीनों बांग्लादेश के राजशाही जिले के रहने वाले हैं और काम के लिए चेन्नई जाने की योजना बना रहे थे। शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा- असम पुलिस ने कल रात तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, जो त्रिपुरा की ओर से भारत में घुसे थे। सीएम ने बताया कि उनकी पहचान मोहम्मद अबू शैद, असदुल इस्लाम और मोहम्मद सरवर के रूप में हुई है। उनमें से एक के पास आधार कार्ड मिला और उसने दूसरी बार भारत में प्रवेश किया था।
मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा ने कहा कि, तीनों का इरादा मजदूरी के लिए चेन्नई जाने का था। उन्हें वापस बांग्लादेश भेज दिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों बांग्लादेशियों को त्रिपुरा से लगी अंतरराज्यीय सीमा से होते हुए असम के करीमगंज जिले में प्रवेश करने की कोशिश करते समय पकड़ा गया।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में कुत्तों का आतंक, हमले में बच्चों समेत 12 लोग घायल
मेंढर/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को एक पागल कुत्ते के हमले में चार स्कूली बच्चों और महिलाओं समेत कुल 12 लोग जख्मी हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सीमावर्ती जिले के मेंढर कस्बे में सुबह 8 से 8.30 बजे के बीच हुई। घायलों में कुछ प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं। उप-जिला अस्पताल के एक डॉक्टर के अनुसार, कुत्ते के काटने के कुल 12 मामले सामने आए हैं, जिनमें से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। डॉक्टर ने बताया कि सभी घायलों को रेबीज रोधी टीके लगाए गए हैं और गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को निगरानी के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, घटना के बाद जब कुत्ता स्कूल में घुसने की कोशिश कर रहा था, तो स्थानीय निवासियों ने उसे मार डाला।
अलवर में नदी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। बड़ौदा मेव थाना अंतर्गत समीपवर्ती ग्राम घाट का बास में नदी में बने गहरे गड्ढे में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, घाट का बास गांव निवासी दोनों बहनें धोली बाई 15 और संजना जाटव 14 सोमवार को नदी में करेले तोड़ने गई थी कि नदी में बने एक गहरे गड्ढे में भरे पानी में एक का पैर फिसल गया। जिससे वह गड्ढे में गिर गई। दूसरी बहन ने अपनी बहन को बचाने का प्रयास किया और वह भी उसमें गिर गई। गड्ढे में दलदल होने के कारण दोनों बहनों की पानी में डूबने से मौत हो गई।
दोनों बहनें काफी देर तक घर नहीं पहुंची, तो परिजन उनकी तलाश करने आए। परिजनों को पता चला कि वह गहरे पानी के गड्ढे में डूब गई है और उनके शव तैर रहे हैं। शवों को ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला गया। दोनों को अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बहन घाट के सरकारी विद्यालय में 10वीं और 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। इनके पिता की बीमारी के कारण करीब दो वर्ष पूर्व मौत हो चुकी थी। मृतकाओं के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।