
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के बयाना सदर थाना क्षेत्र में सोमवार को नदी में डूबे दो किशोरों के शव आज सुबह उतराते हुए मिलने के बाद ग्रामीणों ने शव को पुलिस के सौंप दिया। कल शाम खिरकवाद गांव के चार किशोर अवधेश (14), सौरभ (15), लवकुश (15) और हेमेश (16) नहाने के लिए गांव के बाहर गम्भीर नदी की ओर गये थे जहां पुलिया पर तेज बहाव में नहाते समय अचानक डूब गए। ग्रामीणों ने हेमेश और लवकुश को बचा लिया, लेकिन अवधेश और सौरभ लापता हो गए। पूरी रात ग्रामीण नदी के तट पर बैठे रहे। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 6 बजे पुलिया के पास हेमेश का शव पानी में उतराता हुआ दिखाई दिया। इसके एक घंटे बाद ही लवकुश का शव भी पानी के ऊपर आ गया।
आज की अन्य खबरें…
पंजाब में तेज रफ्तार स्कूल बस पेड़ से टकराई, 7 वर्षीय छात्र की मौत, 5 घायल
लुधियाना। लुधियाना से करीब 50 किलोमीटर दूर जगरांव में मंगलवार को एक स्कूल बस बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में सात वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना उस समय हुई जब स्कूल बस के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। मृतक की पहचान पहली कक्षा के छात्र गुरमन सिंह के रूप में हुई है। घायल छात्रों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली में चार टेंट गोदामों में लगी आग, 4 कारें जलकर खाक, लाखों का हुआ नुकसान
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के जौनपुर इलाके में चार टेंट गोदामों में भीषण आग लग गई। आग लगने से पास में खड़ी तार कारें जलकर खाक हो गईं। एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि देर रात करीब दो बजे चार टेंट गोदामों में आग लगने की सूचना मिली और 10 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है।