
जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने एक कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार नायब तहसीलदार सहित तीन सरकारी कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि दो पटवारी और एक गिरदावर घायल हो गए। मृतकों की पहचान नायब तहसीलदार गिर्राज शर्मा (55), गिरदावर दिनेश शर्मा (40) और पटवारी दिनेश शर्मा (42) के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। थाना अधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि दुर्घटना शिवसिंहपुरा गांव के पास हुई। कार में सवार सभी राजस्व कर्मचारी राजपुरा गांव में सरकारी काम से जा रहे थे। हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आज की अन्य खबरें…
पंजाब के होशियारपुर में हादसा, कार की टक्कर से मां-बेटी की मौत
होशियारपुर। पंजाब के होशियारपुर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से महिला और उसकी बेटी की मौत हो गयी है। मृतकों की पहचान 37 वर्षीय रेखा रानी और उनकी 8 वर्षीय बेटी गरिमा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धमोटा गांव की निवासी रेखा रानी अपनी बेटी गरिमा और कुछ ग्रामीणों के साथ एक ट्रैक्टर ट्रॉली में कांगड़ा लौट रही थीं, जब टी पॉइंट हर्से मानसर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक्टर के रुकने पर वह नीचे उतरी थीं और टहल रही थीं। एक कार चालक ने गाड़ी रिवर्स करते समय दोनों को टक्कर मार दी। वह लोग यहां बाबा चिंगरावन मेले में आए थे। कार चालक दुर्घटना के बाद वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
सतना के मैहर में झरने में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत
सतना। मध्य प्रदेश के मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के कठहा गांव में एक झरने में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार, कठहा गांव के झझौरा झरने में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने के कारण यह हादसा हुआ। मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मृतकों की पहचान की जा रही है।