जालंधर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अमृतसर सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार की रात को ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के सतर्क जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये की संदिग्ध हरकत देखी, जो चुपके से अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पार कर गया था और कोहरे की आड़ में अमृतसर जिले के कोटराज़दा गांव के पास सीमा क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बाड़ के पास जाने का प्रयास कर रहा था। उन्होंने बताया कि चौकस बीएसएफ जवानों ने तुरंत घुसपैठिये को चुनौती दी, लेकिन उसने उनकी चेतावनियों को नज़रअंदाज़ कर दिया और सीमा बाड़ की ओर बढ़ना जारी रखा। बार-बार चेतावनी के बावजूद, घुसपैठिया अपने रास्ते पर आगे बढ़ता रहा। जान और सुरक्षा के लिए संभावित खतरे को भांपते हुए, ड्यूटी पर तैनात जवानों को मजबूरन गोलीबारी करनी पड़ी और घुसपैठिये को मौके पर ही मार गिराया गया। इलाके की तलाशी के दौरान घुसपैठिये के शव के पास से 400 रुपए की पाकिस्तानी करेंसी, एक माचिस, एक तंबाकू का पैकेट और एक छोटा बैग बरामद हुआ। मृतक घुसपैठिये के शव को आगे की जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिये पुलिस स्टेशन रामदास को सौंप दिया गया है।
महाराष्ट्र के पालघर में एक फ्लैट में विस्फोट, नाबालिग समेत एक ही परिवार के 4 लोग घायल, परफ्यूम की बोतलों पर एक्सपायरी डेट बदल रहे थे
महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक फ्लैट में विस्फोट हो गया। इस घटना में दो नाबालिग समेत एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। फ्लैट में परफ्यूम की बोतलों पर तारीख बदलने का काम चल रहा था। तभी अचानक जोरदार धमाका हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। यह घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात मुंबई के बाहरी इलाके नालासोपारा में रोशनी अपार्टमेंट के कमरा नंबर 112 में हुई। घायलों की पहचान पहचान महावीर वदार (41), सुनीता वदार (38), कुमार हर्षवर्धन वदार (9) और कुमारी हर्षदा वदार (14) के रूप में हुई है। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
हापुड़ में घने कोहरे के कारण हादसा, दिल्ली हाईवे पर कई वाहन आपस में टकराए
हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना इलाके में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण दिल्ली हाईवे पर करीब सात वाहनों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, हापुड़ के बाबूगढ़ इलाके में मुरादाबाद से दिल्ली जा रही एक कार ने अपने आगे चल रही एक अन्य कार को टक्कर मार दी, जिससे कार चालक इमरान और उसकी पत्नी हिना घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि तीसरे घायल व्यक्ति की पहचान फहीम के रूप में हुई है, जो अन्य लोगों के साथ एक दूसरे वाहन में यात्रा कर रहा था। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बाबूगढ़ थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया और यातायात चालू कर दिया गया।
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में हादसा, ट्रक पलटने से दो भाइयों की मौत
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक ट्रक के गहरी खाई में गिर जाने से दो भाइयों की मौत हो गई है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा लोहे की छड़ों से भरा एक ट्रक गुरुवार देर रात बैटरी चश्मा पहुंचने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि चालक लापरवाही से ट्रक चला रहा था और इसी कारण वह नियंत्रण नहीं रख सका, परिणामस्वरूप ट्रक 500 से 700 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में बारामूला जिले के चाजी हामा निवासी इमत्याज अहमद खान के दोनों बेटों यासिर इमत्याज और दानिश की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में रामबन में मामला दर्ज कर लिया गया है।