अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

दमोह में बड़ा हादसा, भैंसा पहाड़ी से नीचे गिरा ट्रैक्टर, पिता और बेटे की मौत

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में रविवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। सिग्रामपुर क्षेत्र अंतर्गत भैंसा पहाड़ी एक ट्रैक्टर बेकाबू होकर नीचे गिर गया। इस हादसे में पिता और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, ब्रजेश और प्रशांत निवासी भगनवारा (स्लिमनाबाद) अपने चाचा के यहां ग्राम दोनी जा रहे थे, तभी भैंसा पहाड़ी के पास अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहाड़ी मार्ग सकरा है। ऐसा माना जा रहा है कि क्रॉसिंग में वाहन अनियंत्रित हो गया होगा, जिसके कारण यह हादसा हुआ। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

आज की अन्य खबरें…

वियतनाम में तूफान ‘यागी’ से 14 की मौत, भारी बारिश की चेतावनी जारी

फाइल फोटो

हनोई। वियतनाम में तूफान ‘यागी’ के कारण देश के उत्तरी क्षेत्र में 14 लोगों की मौत हो गई और 176 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वियतनामी अधिकारियों द्वारा पिछले दशक में इस क्षेत्र में आए सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक माने जा रहे ‘यागी’ के कारण उत्तरी वियतनाम में 30 लाख से ज्यादा लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। इससे कृषि भूमि को भी नुकसान पहुंचा है। चार एयरपोर्ट्स को बंद करने के बाद सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं। तूफान ने शनिवार दोपहर को वियतनाम के उत्तरी तटीय प्रांतों क्वांग निन्ह और हैफोंग में 149 किलोमीटर प्रति घंटे (92 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से दस्तक दी।

वियतनाम के मौसम विभाग ने उत्तरी और मध्य प्रांतों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है और निचले इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी दी गई है। राजधानी हनोई में सेना और पुलिस बलों के साथ नगरपालिका कर्मचारी उखड़े हुए पेड़ों, होर्डिंग, गिरे हुए बिजली के खंभों और ढह गई छतों को हटाने तथा क्षतिग्रस्त भवनों का आकलन कर रहे हैं। बुधवार को ‘यागी’ तूफान उत्तर-पश्चिमी फिलीपीन से दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ा था।

प्रयागराज में दो नाबालिग बेटियों की हत्या कर पिता ने की आत्महत्या

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नगर के धूमनगंज थाना अंतर्गत रम्मन का पुरवा क्षेत्र में रविवार दोपहर एक व्यक्ति ने अपनी दो नाबालिग बेटियों की कथित रूप से धारदार हथियार से हत्या कर खुद फांसी लगा ली। अपर पुलिस आयुक्त एन कोलांची ने बताया कि आज दोपहर में ‘112′ पर सूचना दी गई कि धूमनगंज में एक मकान में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है और पास में उसकी दो बेटियों के शव पड़े हैं। इस सूचना पर फील्ड यूनिट के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खोला जो भीतर से बंद था।

कोलांची ने बताया कि मृतकों की पहचान मनीष प्रजापति (30), उसकी बेटी नैंसी (5) और खुशबू (3) के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि बेटियों के पेट में चाकू मारा गया है। कोलांची ने बताया कि मनीष पेंटिंग का काम करता था और दोपहर में उसने अपनी पत्नी को फोन कर पूछा कि वह कहां है। पत्नी ने बताया कि वह बाजार में है। इसके बाद मनीष ने यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि हत्या और आत्महत्या के कारणों का पता जांच के बाद चल सकेगा। कोलांची के मुताबिक, मनीष की पत्नी फिलहाल बातचीत करने की स्थिति में नहीं है और वहीं फॉरेंसिक टीम सबूत जुटा रही है।

यूपी के ललितपुर में तालाब में डूबने से दो बच्चों समेत 3 की मौत

ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के तालबेहट क्षेत्र में रविवार को तालाब में नहाते वक्त डूबने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तालबेहट थाना क्षेत्र के बगरी गांव में सुमित (10) नामक लड़का अपनी चचेरी बहनों अनुष्का (12) और कल्लो (16) के साथ नागेश्वर मंदिर के पास बने तालाब में नहाने गया था। इस दौरान वे तीनों गहरे पानी में चले गए और डूबने से तीनों की मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकाल लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कार और बाइक के बीच टक्कर, दो लोगों की मौत

राजौरी/जम्मूजम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कार और बाइक के बीच टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि नगरोटा में शनिवार देर रात राजौरी-कोटरंका रोड पर छात्रों के एक समूह को ले जा रहा कार चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण वह विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टकरा गया। अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में कार सवार समीर अहमद (17) और बाइक सवार खुदा बख्श (19) घायल हो गए। दोनों को राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने समीर को मृत घोषित कर दिया, जबकि खुदा बख्श ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायल छात्रों का इलाज चल जा रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button