ताजा खबरराष्ट्रीय

जयपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगी CISF को धमकी भरा ईमेल मिला, लिखा- देख लेंगे…

जयपुर। जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा में लगे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को एक धमकी भरा ईमेल मिला। जयपुर हवाई अड्डा थाना अधिकारी संदीप बसेरा ने बताया कि सीआईएसएफ को शुक्रवार दोपहर करीब सवा दो बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजा गया एक ईमेल मिला। उन्होंने बताया कि इस मेल को देश के सभी हवाई अड्डों को टैग किया गया था। अधिकारी ने बताया कि ईमेल में ‘देख लेंगे… हम मजबूत देश से टकरा लेंगे’ लिखा हुआ था। मेल में किसी विमान या हवाई अड्डे को बम से उडाने की धमकी नहीं दी गई। अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर एहतियातन सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है।

आज की अन्य खबरें…

कर्नाटक के दो गांवों में दूषित पानी पीने से 1000 से अधिक लोग बीमार

उडुपी। कर्नाटक के उडुपी जिले के उप्पुंडा में एक स्थानीय पानी की टंकी से दूषित पानी पीने के बाद एक हजार से अधिक लोग बीमार पड़ गए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि उनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। अधिकतर लोग स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उचित उपचार के बाद पहले ही ठीक हो चुके हैं। प्रभावित लोगों में से ज्यादातर बिंदूर तालुक के उप्पुंडा ग्राम पंचायत के करकी कल्ली और मदिकल वार्ड के हैं, जिन्होंने उल्टी और दस्त जैसे लक्षण बताए। स्थानीय निवासियों ने पानी के दूषित होने के लिए पानी की टंकी के खराब रखरखाव को जिम्मेदार ठहराया और वहां से होने वाले पानी की आपूर्ति को रोक दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों ने घटना की जांच और समस्या के समाधान के लिए तत्काल उपाय करने की मांग की है।

बेंगलुरु के तीन इंजीनियरिंग कॉलेजों में बम रखे होने की सूचना झूठी निकली

बेंगलुरु। बेंगलुरु में तीन इंजीनियरिंग कॉलेजों को शुक्रवार दोपहर प्राप्त हुए ईमेल में उनके परिसरों में बम रखे होने की सूचना दी गई, जो बाद में झूठी साबित हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बासवनगुडी स्थित बेंगलूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और सदाशिवनगर स्थित एम एस रमैया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को अपराह्न करीब एक बजे ईमेल के जरिये बम की धमकी मिली। जल्द ही, कॉलेज प्रबंधनों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी, जो बम निरोधक और श्वान दस्ते के साथ मौके पर पहुंची। गहन जांच के बाद, पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची कि यह झूठी सूचना थी। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण संभाग) लोकेश बी जगलसर ने एक बयान में कहा कि ईमेल कहां से किया गया था, उसका पता लगाने के लिए हनुमंत नगर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बारूदी सुरंग विस्फोट में दो जवान घायल

FILE PHOTO

श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक संदिग्ध बारूदी सुरंग विस्फोट में दो जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि विस्फोट त्रेहगाम में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तड़के करीब तीन बजे तब हुआ, जब सैनिक इलाके में गश्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विस्फोट में सेना के 19 सिख रेजीमेंट का एक हवलदार और एक नायक घायल हो गए। दोनों घायलों को कुपवाड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button