ताजा खबरराष्ट्रीय

नोएडा में प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां तैनात

नोएडा के सेक्टर-80 स्थित एक प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में सोमवार को भीषण आग लग गई। सूचना मिलने के बाद 10 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी है। आग लगने का कारण क्या है इसका खुलासा नहीं हुआ है। घटना में किसी तरह की कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

आज की अन्य खबरें…

फतेहपुर में कार ट्रेलर से भिड़ी, एक की मौत, 5 घायल

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के खागा क्षेत्र में सोमवार को गुजरात से प्रयागराज कुंभ आ रही दर्शनर्थियों से भरी एक इनोवा कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में कार चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कानपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सभी घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे है। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि गुजरात से एक ही परिवार के पांच लोगों को लेकर चालक इनोवा कार से प्रयागराज कुंभ आ रहा था। इनोवा खागा पूर्वी बाईपास के पास कार खड़े ट्रेलर में जा घुसी। इस हादसे में कार के परखच्चे उड गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को बाहर निकाला। इस बीच चालक श्याम सिंह निवासी वृन्दावन जनपद मथुरा की मौत हो चुकी थी जबकि इनोवा सवार हेमलता ओंझा (50), अंकित ओझा (20), बीकू भाई (25), वृज किशोर पचौरी (30) तथा पैंसा देवी (40) को गंभीर अवस्था में कानपुर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

बारामूला में सर्विस राइफल से गोली चलने से BSF जवान घायल

श्रीनगरजम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गश्त के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान सोमवार सुबह उस समय घायल हो गया, जब उसकी सर्विस राइफल कथित तौर पर दुर्घटनावश चल गई। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना सुबह करीब 8.15 बजे हुई, जब ओल्ड टाउन बारामूला में रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) में तैनात 112 बटालियन के एक बीएसएफ कांस्टेबल ने गलती से अपनी इंसास राइफल से गोली चला दी। घायल जवान की पहचान कांस्टेबल मनीष मेघवाल के रूप में की गयी है, जिसकी गर्दन पर गोली लगी है। उसे तुरंत सरकारी मेडिकल कॉलेज बारामूला में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है। गौरतलब है कि यह घटना उस दिन हुई है, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जेड-मोड़ या सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन करने के लिए गांदरबल जिले का दौरा करने के कारण कश्मीर ‘हाई अलर्ट’ पर है।

संबंधित खबरें...

Back to top button