
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में निर्वाचन शाखा के स्ट्रांग रूम में आरक्षक ने आत्महत्या कर ली। आरक्षक ने अपनी सर्विस इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली। जवान स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में तैनात था। सूचना मिलते ही कलेक्टर नम्रता गांधी सहित पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं। मृतक का नाम सालिक पात्रे है, जो जिला पुलिस बल का आरक्षक बताया जा रहा है। घटना आज दोपहर लगभग 3.15 बजे की बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आज की अन्य खबरें…
दरभंगा में स्कूल के शिक्षक की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मंगलवार की सुबह स्कूल के शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। बिरौल अनुमंडल के पुलिस अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, अदलपुर के सहायक शिक्षक एवं कुशेश्वरस्थान नगर पंचायत के बहेड़ा गांव निवासी रामाश्रय यादव अपने घर से विद्यालय जा रहे थे। इसी दौरान विद्यालय से कुछ दूर पहले दो बाइक पर सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया। घायल शिक्षक को इलाज के लिए कुशेश्वरस्थान पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिक्षक की हत्या से आक्रोशित लोगों ने राजकीय उच्च पथ संख्या 56 पर आसमा घाट के पास सड़क जाम कर दिया है। हत्या के कारणों का अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चला है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है।
जम्मू में वैष्णो देवी जा रही बस की ट्रक से टक्कर, 13 लोग घायल
जम्मू। वैष्णो देवी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की बस मंगलवार को नगरोटा में एक खड़े डंपर ट्रक से टकरा गई, जिसमें 13 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि घायलों में तीन बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। अधिकारियों ने कहा कि सभी घायलों को उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ISI समर्थित नार्को आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़, दो लोग हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल के साथ गिरफ्तार
अमृतसर। पंजाब पुलिस के एसएसओसी अमृतसर ने अमेरिका स्थित हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियन और अमेरिका स्थित कुख्यात ड्रग तस्कर सरवन भोला द्वारा संचालित एक पाक-आईएसआई समर्थित नार्को आतंकवादी-मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और अमृतसर में गुमटाला पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड फेंकने में शामिल होने के आरोप में इसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान हरियाणा के सिरसा के गुरु तेग बहादुर नगर के बग्गा सिंह और अमृतसर के अमरकोट के पुष्करन सिंह उर्फ सागर के रूप में की गई है। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से एक हथगोला और दो अत्याधुनिक पिस्तौल के साथ गोला-बारूद भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, इस साल 9 जनवरी को अमृतसर कमिश्नरेट के गुमटाला पुलिस पोस्ट पर कुछ लोगों ने हैंड ग्रेनेड फेंका था। इस घटना के बाद आतंकी संगठन बीकेआई ने सोशल मीडिया के जरिये इस आतंकवादी घटना की जिम्मेदारी ली थी।