ताजा खबरराष्ट्रीय

उत्तराखंड में मदमहेश्वर पैदल मार्ग पर पुल बहा, 106 लोगों को बचाया गया

देहरादून। उत्तराखंड के रूदप्रयाग जिले में भारी बारिश के कारण मदमहेश्वर पैदल मार्ग के गोंडार में स्थित एक पुल बह गया, जिससे वहां 106 पर्यटक फंस गए। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) के अधिकारियों ने यहां बताया कि शुक्रवार सुबह मार्कण्डेय नदी पर बने पैदल पुल के बहने की सूचना मिली जिसके बाद गोंडार के पास फंसे लोगों को निकालने के लिए हेलिकॉप्टर की भी मदद ली गई। एसडीआरएफ की एक टीम निरीक्षक अनिरूद्ध भंडारी के नेतृत्व में हेलिकॉप्टर से मदमहेश्वर से पांच किलोमीटर नीचे नानू नामक स्थान पर पहुंची और वहां से कुल 106 लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। इन लोगों में पांच महिलाएं भी हैं।

इस दौरान, एसडीआरएफ की एक अन्य टीम भी अगस्त्यमुनि से पैदल मार्ग से होते हुए वैकल्पिक तौर पर सहायता के लिए घटनास्थल पहुंची। पंचकेदार श्रृंखला में से एक मदमहेश्वर मंदिर उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में करीब 11 हजार फीट की उंचाई पर स्थित है।

आज की अन्य खबरें…

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली की हत्या

गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर चुके एक नक्सली की हत्या कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाकर उसकी हत्या की गई। उन्होंने बताया कि जग्गू उर्फ ​​जयराम गावड़े पर आरेवाड़ा-हिद्दूर रोड पर एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास नक्सलियों के एक समूह ने हमला किया और उसकी हत्या कर दी।

एसपी कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ के आरेवाड़ा निवासी गावड़े और उसकी पत्नी रासो उर्फ ​​देवे पुंगाती ने 2017 में आत्मसमर्पण कर दिया था और अब वे खेती करते हैं। बयान में कहा गया कि जयराम और उसकी पत्नी प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के भामरागढ़ ‘दलम’ के 2007 से सदस्य थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिमाचल प्रदेश के मनाली में नदी के तट पर बस पलटी, 8 लोग घायल

मनाली। हिमाचल प्रदेश में मनाली के पास शुक्रवार को एक बस सड़क से फिसलकर ब्यास नदी के तट पर पलट गई, इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए। बस मनाली से पठानकोट जा रही थी। दुर्घटना के समय उसमें 12 लोग सवार थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू किया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया। हादसे में एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

ओडिशा के भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के 2 डिब्बे

भुवनेश्वर। ओडिशा में भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह हादसा हो गया। मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतरने की घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक, रेलवे की टीमें ट्रैक बहाली के काम के लिए मौके पर पहुंच गई हैं। मालगाड़ी के डिब्बे निचली लाइन पर बेपटरी हुए, इसलिए मध्य और ऊपरी लाइन पर ट्रेन परिचालन सुचारू है।

देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1816757754997952918

संबंधित खबरें...

Back to top button