
इराक के इरबिल शहर में स्थित अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास पर शनिवार रात 12 बैलेस्टिक मिसाइलें दागी गई हैं। मिसाइल दागने के बाद परिसर में भीषण आग लग गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एरबिल पर मिसाइल हमला ईरानी क्षेत्र से हुआ था। इस हमले में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
दागी गईं मिसाइलों का नाम क्या है?
हमले में दूतावास के परिसर को भारी क्षति पहुंची है। स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक दागी गईं मिसाइलों का नाम फताह-110 है। अमेरिकी सेना ने हमले पर तुरंत कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। वहीं कुछ अधिकारियों का कहना है कि ये मिसाइलें पड़ोसी देश ईरान से दागी गई हैं।
वीडियो में सुनी गई धमाकों की आवाज
सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में बताया गया है कि मिसाइल गिरने के कारण कई धमाके हुए हैं और अमेरिकी दूतावास के परिसर में भीषण आग लग गई।
I don't know if this has been verified but reports are saying Iranian fired missiles hitting the US consulate in Erbil, Iraq. Time will tell. pic.twitter.com/8aujg7RrL5
— Gary Oliver (@shootrecordlife) March 12, 2022
घटना की जांच जारी: अमेरिकी अधिकारी
अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक इस घटना की जांच इराक सरकार और कुर्द क्षेत्रीय सरकार द्वारा की जा रही है। अमेरिका ने इराकी संप्रभुता और हिंसा के खिलाफ हमले की निंदा की।
ये भी पढ़ेंं- Russia-Ukraine War : रूसी सेना ने यूक्रेनी शहर के मेयर को किया अगवा, जेलेंस्की ने बताया-लोकतंत्र की हत्या
ईरान के ऐसा करने की वजह?
यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि मिसाइलों को किसने दागा। लेकिन यह हमला सीरिया के दमिश्क शहर पर इजराइली हमले के बाद हुआ है। हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के दो अधिकारियों की मौत के लिए हाल के दिनों में ईरान ने जवाबी कार्रवाई की धमकी दी थी।