ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली के एक पार्क के तालाब में मिला युवक का शव, सिर और पीठ पर चोट के निशान

नई दिल्ली। दिल्ली के एक पार्क में स्थित तालाब में सोमवार को 24 वर्षीय एक व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस के अनुसार, सुबह 7:38 बजे एक पीसीआर कॉल मिली और मौके पर पहुंचने पर उन्हें स्मार्टवन पार्क में व्यक्ति का शव मिला, जो पानी में आंशिक रूप से डूबा हुआ था। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान उत्तराखंड के मूल निवासी राहुल सिंह बिष्ट के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसकी पहचान उसके बटुए में मिले पहचान पत्रों से हुई, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी शामिल है। उसके पास से एक फोन भी बरामद किया गया है। अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में उसके सिर के पिछले हिस्से पर दो घाव मिले हैं। उन्होंने कहा कि अपराध अन्वेषण दल ने इलाके का निरीक्षण किया। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है। पुलिस दल गठित कर दिये गए हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जाएगी।

आज की अन्य खबरें…

UP के इटावा में ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं की बस, दो महिलाओं की मौत, 21 घायल

इटावा। इटावा जिले में सोमवार सुबह महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस के ट्रक से टकरा जाने के कारण दो महिलाओं की मौत हो गई और 21 अन्य लोग घायल हो गए। एसपी संजय कुमार ने बताया कि फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में एशियन हाईवे पर भरथना मार्ग के पुल पर एक बस आगे निकलने की कोशिश में ट्रक से टकराकर पलट गई। बस में सवार लोग प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में स्नान करने के बाद नोएडा लौट रहे थे। मृतक महिलाओं की पहचान मीरा और नीलू के रूप में हुई। फिलहाल, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। वहीं, शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

चंपावत में बोलेरो के खाई में गिरने से दो की मौत, तीन घायल

चंपावत/नैनीतालउत्तराखंड के चंपावत में सोमवार को एक बोलेरो वाहन के गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार, दुर्घटना आज पंचेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुल्ला मडलके मार्ग पर बिलदेधार नामक जगह में घटी है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पंचेश्वर पुलिस, लोहाघाट से अग्निशमन बल के साथ ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य चलाया गया। बताया जा रहा कि वाहन संख्या यूके 06बी 2310 में पांच लोग सवार थे। मृतकों में आकाश सिंह महर एवं मोहित सिंह महर निवासीगण ऊंचौलीगोठ, थाना टनकपुर, चंपावत शामिल हैं। इनके अलावा जो लोग घायल हुए हैं उनके नाम रोहन सिंह, पवन सिंह और वाहन चालक विजय रावत उर्फ बबलू उर्फ केशव हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button