ताजा खबरराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ में स्कूल वैन नदी में गिरी, नहा रहे ग्रामीणों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में बुधवार सुबह एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सोन नदी में गिर गई। नदी में नहा रहे ग्रामीणों ने आनन-फानन में बच्चों को बाहर निकाला। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिसौद गांव में यह हादसा हुआ है। गांव के हैप्पी पब्लिक स्कूल के 15 बच्चे सुबह लगभग आठ बजे एक वैन में सवार होकर स्कूल के लिए निकले थे। वैन में नर्सरी से पांचवी कक्षा तक पढ़ने वाले बच्चे सवार थे। इस दौरान वाहन चालक वैन को मुख्य सड़क छोड़कर बैराज में बनी संकरी सड़क पर ले गया और वैन असंतुलित हो कर सोन नदी में बने स्टॉप डेम में गिर गई। जब वहां नहा रहे ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी और वाहन चालक की मदद से बच्चों को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

देखें VIDEO….

आज की अन्य खबरें…

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर तेज रफ्तार स्लीपर बस बेकाबू होकर ट्राले से टकराई, 3 की मौत, 47 घायल

नई दिल्ली। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार स्लीपर बस अनियंत्रित होकर ट्राले से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, 47 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा कोटपूलती कंपरपुरा के पास नेशनल हाईवे पर आज सुबह करीब पांच बजे हुआ है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को जयपुर रेफर किया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button