
पंजाब के खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के चाचा प्रगट सिंह और उनके रिश्तेदारों के घर पर एनआईए ने शुक्रवार को छापेमारी की। इस संबंध में सभी सबूत जुटाने के लिए एनआईए की टीमों ने मोगा और अमृतसर में छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह के चाचा के घर छापेमारी के बाद एनआईए सुखचैन सिंह को अपने साथ ले गई है। साथ ही घर में रखे एक डीवीआर को भी टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।
आज की अन्य खबरें…
राजस्थान के भीलवाड़ा में तालाब में डूबने से तीन छात्रों की मौत
भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र शुक्रवार को तालाब में डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गई। थाना प्रभारी पूरणमल ने बताया कि हुरडा आगूचा मार्ग पर स्थित अंबेडकर छात्रावास के पीछे छोटा तालाब के पास ही खेल मैदान है, जहां तीनों बच्चें दूसरे साथियों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहे थे। करीब 12 बजे मैच खत्म होने के बाद प्रिंस (17) , हेमेंद्र (16) और उसका छोटा भाई लोकेंद्र (14) पानी में नहाने के लिए उतर गए। इस दौरान एक साथी को बचाने के प्रयास में तीनों डूब गये। घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें निकाला जा सका। इससे ही पहले तीनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
नेपाल में जापानी इंसेफेलाइटिस वायरस से 12 लोगों की मौत
काठमांडू। नेपाल में जून में मानसून आने के बाद से जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) वायरस से बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई और 59 लोग संक्रमित हुए हैं। काठमांडू पोस्ट के अनुसार, काठमांडू घाटी सहित 29 जिलों में खतरनाक वायरस से संक्रमण की सूचना मिली है, जिनमें से 8 जिलों कैलाली, कपिलवस्तु, पाल्पा, चितवन, रौतहट, सरलाही, सिराहा और सुनसारी में संक्रमण से 12 लोगों की मौतों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य सेवा विभाग में परिवार कल्याण प्रभाग के निदेशक डॉ. बिबेक कुमार लाल ने कहा, ‘‘जेई वायरस के फैलने के लिए सितंबर और अक्टूबर चरम महीने हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले से ही निगरानी बढ़ा दी है और वायरस के संक्रमण प्रसार चक्र को तोड़ने के लिए तैयारी कर ली है।”
राशन घोटाला मामले में ED का एक्शन, कोलकाता समेत 7 जगहों पर छापेमारी
कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित राशन घोटाले के मामले में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के कई स्थानों में छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। संघीय जांच एजेंसी के विभिन्न दलों ने यह छापेमारी की। अधिकारियों के अनुसार, ईडी के अधिकारियों ने राशन दुकान, व्यापारियों के घरों और गोदामों, एक खाद्य निरीक्षक के आवास और एक सहकारी बैंक की जयनगर, देगांगा, कल्याणी और बसंती स्थित शाखा जैसे स्थानों पर भी तलाशी ली। कोलकाता में भी छापेमारी की गई।
अधिकारियों ने बताया कि करोड़ों रुपये के कथित राशन घोटाले में शामिल अन्य लोगों का पर्दाफाश करने के उद्देश्य से बंगाल के कई स्थानों पर छापेमारी की गई है। राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को कथित राशन घोटाला मामले में पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने इसी मामले के सिलसिले में जुलाई में राज्य भर के 10 स्थानों पर छापेमारी की थी। संघीय जांच एजेंसी ने शेख शाहजहां, बाकिबुर रहमान, अनीसुर रहमान और बारिक बिस्वास के आवास की तलाशी ली थी। ये सभी मलिक के करीबी सहयोगी हैं।