
बहराइच। बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को बारिश के चलते मिट्टी की दीवार गिरने से पास खेल रहे एक पांच वर्षीय बालक की मलबे में दबकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब सात बजे थाना सुजौली अंतर्गत ग्राम सभा बिहारीपुरवा दाखिला चहलवा में हल्की बारिश के कारण एक घर की कच्ची दीवार अचानक गिर गई। दीवार के बगल के घर के आंगन में आर्यन (5) पुत्र प्रेम सिंह खेल रहा था, जो दीवार के मलबे में दब गया। आवाज सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा से बालक को निकालकर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृत बालक के पिता प्रेम सिंह कहीं बाहर गये हुए हैं और बच्चे की दादी घर पर मौजूद हैं। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आज की अन्य खबरें…
अमेठी में दो बाइकों की टक्कर में मां-बेटे की मौत, तीन अन्य घायल
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में मां-बेटे की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, मुंशीगंज थाने के परितोष चौकी क्षेत्र के जामो भादर चौराहे पर शुक्रवार दोपहर बाद दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। एक बाइक पर तीन युवक सवार थे, जबकि दूसरी पर मां-बेटे सहित दो लोग सवार थे। तेज टक्कर से पहली बाइक पर सवार सुलतानपुर के लंभुआ थाना क्षेत्र के विवेक कुमार निषाद, मनीष कुमार श्रीवास्तव और अंकित कुमार सरोज तथा दूसरी बाइक पर सवार मुसाफिरखाना क्षेत्र के राकेश कुमार और उसकी मां घुटुरा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के जिला अस्पताल सुलतानपुर ले जाया गया। मृतकों की पहचान मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के समसेरिया गांव के निवासी राकेश कुमार (23) और उसकी मां घुटुरा (45) के रूप में हुई। गंभीर रूप से घायल मनीष कुमार श्रीवास्तव को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
जालौन में घने कोहरे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक अन्य घायल
जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन कोतवाली क्षेत्र में घने कोहरे के बीच एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। जालौन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वीरेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि देर रात यह सूचना मिली कि जालौन राज्य राजमार्ग पर कन्हैया लाल विष्णु चरण महाविद्यालय के पास एक बाइक पर सवार तीन युवक हादसे के शिकार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल तीनों घायलों को जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने सफीक (25) निवासी गिदोसा को मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान चमकू (26) ने भी दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे घायल भूरे को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज उरई भेजा गया है। एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
आंध्र प्रदेश में ट्रक और बस की टक्कर, चार यात्रियों की मौत, 15 घायल
चित्तूर। आंध्र प्रदेश के चित्तूर में बस और डंपर ट्रक की टक्कर में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना देर रात चित्तूर जिले के गजुलापल्ली गांव में हुई। चित्तूर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी टी. साईनाथ ने बताया कि घायलों में से चार की हालत गंभीर है और 11 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि मदुरै जा रही बस तिरुपति से 26 यात्रियों के साथ आई थी। पुलिस ने बताया कि ट्रक ने बस को किनारे से टक्कर मारी। साईनाथ ने बताया कि घायल यात्रियों को सीएमसी वेल्लोर, एसवीआईएमएस और अन्य स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया और फिलहाल ट्रक चालक फरार है।