इंदौरमध्य प्रदेश

VIDEO : महाकाल लोक में श्रद्धालुओं के बीच जमकर चले लात-घूंसे, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर और महाकाल लोक (Mahakal Lok) में प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी बीच महाकाल लोक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें छोटी सी बात को लेकर श्रद्धालुओं के बीच जमकर लात घूंसे चले। इस दौरान परिसर में कुछ वक्त के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। वहां पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने ही दोनों पक्षों को अलग-अलग किया। अब सोशल मीडिया पर मारपीट वीडियो वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, उज्जैन के महाकाल लोक में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ई-रिक्शा चलाई जा रही है। इसी ई-रिक्शा में बैठने की बात को लेकर गुरुवार की रात श्रद्धालुओं के बीच कहासुनी हो गई और यह कहासुनी धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर महाकालेश्वर मंदिर समिति की निजी सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा है। महाकाल लोक में सुरक्षा इंतजामों को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी गई है।

सीसीटीवी से होती मॉनिटरिंग

मारपीट के इस वीडियो ने महाकाल लोक के सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी है। मंदिर में 100 से ज्यादा निजी सुरक्षाकर्मियों को व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है। इसके अलावा यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनसे मॉनिटरिंग की जाती है।

पुलिस में नहीं हुई मारपीट की शिकायत

इधर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मारपीट के वीडियो को लेकर पुलिस में कोई शिकायत नहीं की है। हालांकि, पुलिस अपने स्तर पर श्रद्धालुओं की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि श्रद्धालुओं के सामने आने के बाद आगे नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा में बैठने की बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद की शुरुआत हुई थी।

ये भी पढ़ें: बाबा महाकाल का तिरंगे से श्रृंगार : महाकालेश्वर मंदिर से हुई बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस पर्व की शुरुआत

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button