
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं अब फिल्म से शाहरुख खान का लुक लीक हो गया है। फिल्म में शाहरुख का कैमियो रोल है। फैंस लंबे समय से जानना चाहते थे कि फिल्म में शाहरुख खान का लुक कैसे होगा और वह किस किरदार में नजर आएंगे। अब सोशल मीडिया पर किंग खान का लुक लीक हो गया है, जो तेजी से वायरल भी होता जा रहा है।
किस किरदार में नजर आएंगे शाहरुख
शाहरुख फिल्म में ‘वानरास्त्र’ की भूमिका निभाने वाले हैं। वीडियो में शाहरुख खून से आग की लपटों के बीच नजर आ रहे हैं। बता दें जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब ही फैंस ने शाहरुख को फिल्म में नोटिस कर लिया था। यह फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है।
SRK in & As Vanar Astra ?#ShahRukhKhan #Brahmastra pic.twitter.com/Mqu82LHsOV
— BENGAL-TiGER (@Sayem_Sam00) August 11, 2022
पांच भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
‘ब्रह्मास्त्र’ की बात करें तो इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, शाहरुख खान के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी नजर आएंगे। यह फिल्म पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का हाल ही में ‘देवा-देवा’ गाना रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है।
ये भी पढ़ें- Kesariya Song Released: खत्म हुआ इंतजार! रणबीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र का मोस्ट अवेटेड गाना हुआ रिलीज
शाहरुख के अपकमिंग प्रोजेक्ट
शाहरुख खान हाल ही में आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट’ में भी कैमियो करते नजर आए थे। फिल्म के हिंदी वर्जन में उन्होंने एक पत्रकार की भूमिका निभाई थी। किंग खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अगले साल ‘पठान’, ‘डंकी’ और ‘जवान’ में दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें- ‘ब्रह्मास्त्र’ से सामने आया अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक, चेहरे पर दिखा तेज गुस्सा और चोट के निशान