ताजा खबरराष्ट्रीय

Mann ki Baat : नारी शक्ति के नाम रहा साल का पहला ‘मन की बात’ कार्यक्रम, 109वें एपिसोड में PM मोदी ने राम मंदिर और अंगदान समेत कई विष्यों पर की चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (28 जनवरी) को मन की बात रेडियो कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस से लेकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर बात की। इसके साथ ही पीएम ने सुप्रीम कोर्ट के 75 साल होने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने नारी शक्ति और अंगदान के बारे में भी चर्चा की। आज ‘मन की बात’ का 109वां एपिसोड था, जिसे ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन और नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर सुना गया। आइए जानते हैं पीएम मोदी के कार्यक्रम की अहम बातें।

संबोधन की शुरुआत राम मंदिर के साथ

कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी ने राम मंदिर के जिक्र के साथ की। पीएम मोदी ने कहा, ’22 जनवरी की शाम को पूरे देश ने दीप जलाए, दिवाली मनाई। इस दौरान पूरे देश ने सामूहिकता की शक्ति देखी, जो विकसित भारत के संकल्पों का भी बहुत बड़ा आधार है। मैंने देश के लोगों से आग्रह किया था कि मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक स्वच्छता का अभियान चलाए। मुझे अच्छा लगा कि लाखों लोगों ने श्रद्धाभाव से इस अभियान से जुड़कर अपने क्षेत्र के धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई की। लोगों ने मुझे फोटोज भी भेजीं। उन्होंने कहा कि सफाई करने की भावना रुकनी नहीं चाहिए, ये अभियान रुकना नहीं चाहिए।

26 जनवरी की परेड में दिखी नारी शक्ति

गणतंत्र दिवस की परेड का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, ‘मेरे प्यारे देशवासियों, इस बार 26 जनवरी की परेड बहुत ही अद्भुत रही, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा परेड में नारी शक्ति की हुई। जब कर्तव्य पथ पर, केंद्रीय सुरक्षा बलों और दिल्ली पुलिस की महिला टुकड़ियों ने कदमताल शुरू किया तो सभी गर्व से भर उठे। इस बार परेड में मार्च करने वाले 20 दस्तों में से 11 दस्ते महिलाओं के ही थे। जो झांकी निकली, उसमें भी सभी महिला कलाकार ही थीं। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में करीब डेढ़ हज़ार बेटियों ने हिस्सा लिया।’

अर्जुन अवार्ड पाने वाली बेटियों का जलवा

अर्जुन अवार्ड के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, इस बार अर्जुन अवार्ड समारोह में भी जिस एक बात ने लोगों का खूब ध्यान खींचा, वो थी अर्जुन पुरस्कार पाने वाली बेटियां। इस बार 13 महिला खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया। इन बेटियों ने अनेकों टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया और भारत का परचम लहराया।

अंगदान का किया जिक्र

पीएम मोदी ने आगे अंगदान को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि हमारे बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो दुनिया को अलविदा कहने के बाद भी लोगों की मदद कर रहे हैं। इसके लिए वे अंगदान का सहारा लेते हैं। जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि हाल के सालों में एक हजार से ज्यादा लोगों ने मरने के बाद अंगदान किया है। कुछ संस्थाएं लोगों को अंगदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रही हैं। इससे अंगदान को लेकर सकारात्मक माहौल बन रहा है और लोगों की जान बच रही है।

छत्तीसगढ़ के रेडियो कार्यक्रम ने की लोगों की मदद

पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम एक दशक पुराना हो चुका है। रेडियो की ताकत कितना बदलाव ला सकती है, इसकी मिसाल छत्तीसगढ़ में देखी जा सकती है। छत्तीसगढ़ में पिछले सात सालों से रेडियो पर ‘हमर हाथी हमर गोठ’ कार्यक्रम का प्रसारण हो रहा है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जंगल और आस-पास के लोग बड़े ध्यान से इस कार्यक्रम को सुनते हैं। इसमें यह बताया जाता है कि हाथियों का झुंड किस इलाके से गुजर रहा है जिससे पता चलने पर लोग सावधान हो जाते हैं।

नेशनल वोटर्स डे को लेकर कही ये बात

नेशनल वोटर्स डे के बारे में चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अभी हाल ही में 25 जनवरी को हम सभी ने नेशनल वोटर्स डे मनाया। देश में आज मतदान केंद्रों की संख्या साढ़े 10 लाख हो गई है। चुनाव आयोग ऐसे स्थानों पर भी पोलिंग बूथ बनाता है, जहां सिर्फ एक वोटर होता है। चुनाव आयोग के इन महत्वपूर्ण कदमों के लिए मैं इसकी सराहना करता हूं। उन्होंने कहा कि उत्साह की बात ये भी है कि जहां सभी देशों में वोटिंग रेट कम हो रही है, वहीं भारत में वोटिंग रेट बढ़ रही है। ना सिर्फ वोटरों की संख्या में वृद्धि हुई है, बल्कि टर्नआउट भी बढ़ा है।

लाला लाजपत राय और केएम करियप्पा का किया जिक्र

पीएम मोदी ने आज भारत की दो महान लोगों की जयंती पर उन्हें याद किया। पहले उन्होंने पंजाब केसरी लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने फील्ड मार्शल केएम करियप्पा को भी याद करते हुए कहा कि हमारी सेना को शक्तिशाली बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है।

महिला स्वयं सहायता ग्रुपों की बढ़ी संख्या

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज women self help groups की संख्या देशभर में बढ़ी है। उनके काम करने के दायरे का भी बहुत विस्तार हुआ है। वो दिन दूर नहीं, जब आपको नमो ड्रोन दीदियां, ड्रोन के माध्यम से खेती में मदद करती हुई दिखाई देंगी।’

ये भी पढ़ें – VIDEO : दिल्ली के कालकाजी मंदिर में B Praak गा रहे थे भजन… अचानक गिर गया साइड स्टेज, एक की मौत; 17 घायल, सिंगर ने जताया दुख

संबंधित खबरें...

Back to top button