ताजा खबरराष्ट्रीय

पुणे में महिला पर उसके सहकर्मी ने किया क्लीवर से हमला, पिता की बीमारी का बहाना बना कर उधार लिए थे पैसे

Pune: पुणे से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार को एक महिला पर उसके ही सहकर्मी ने क्लीवर (धारदार हथियार) से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि यह हमला इसलिए हुआ क्योंकि महिला ने उससे झूठ बोलकर पैसे उधार लिए थे। हमले के दौरान कई लोग वहां मौजूद थे, लेकिन वो मूकदर्शक बनकर खड़े रहे। गंभीर चोट लगने के कारण महिला की मौत हो गई। 

महिला से उधार लिए थे पैसे 

30 वर्षीय आरोपी कृष्ण कनोजा ने बताया कि उसकी सहकर्मी 28 वर्षीय शुभदा ने कई बार पिता की बीमारी का बहाना बना कर उससे पैसे उधार लिए थे। जब कनोजा ने अपने पैसे वापस मांगे, तो महिला ने इनकार कर दिया। परेशान होकर कनोजा ने जब उसके गांव जाकर सच्चाई का पता लगाया, तो उसे पता चला की वो झूठ बोल रही हैं। 

मंगलवार शाम करीब 6 बजे, कनोजा ने महिला को ऑफिस की पार्किंग में बुलाया और उससे पैसे वापस मांगे। मना करने पर दोनों के बीच बहस हो गई। गुस्से में आकर कनोजा ने उस पर क्लीवर से हमला कर दिया।

मूकदर्शक बने खड़े रहे लोग 

पार्किंग में मौजूद कई लोगों ने यह हमला देखा, लेकिन किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की। कुछ लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया। महिला जमीन पर गिरकर तड़पने लगी, तब कनोजा ने हथियार फेंक दिया। इसके बाद लोगों ने उसे घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी। महिला को गंभीर चोट के साथ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रात करीब 9 बजे उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में केस दर्ज कर कनोजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

डिप्टी सीएम अजित पवार की पुणे पुलिस को चेतावनी 

इस मामले के बाद गुरुवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने पुणे पुलिस को शहर में बढ़ते अपराधों पर लगाम न लगा पाने के लिए चेतावनी दी। अजित पवार ने कहा- ‘पुलिस को इन्फ्रास्ट्रक्चर, हाउसिंग, नए ऑफिस और स्टाफ जैसी कई सुविधाएं दी गई है। इसके बावजूद अगर वे इन अपराधों को रोकने में असफल हैं, तो इसका मतलब है कि सीनियर अफसरों में कहीं न कहीं कमी है। अगर वे स्थिति संभाल नहीं पा रहे हैं, तो उन्हें इसे स्वीकार करना चाहिए, और हम ऐसे अफसर लाएंगे जो अपराधों को नियंत्रित कर सकें।’

संबंधित खबरें...

Back to top button