
इंदौर। मल्हारगंज थाना क्षेत्र के बड़ा गणपति चौराहे पर कई कैफे संचालित हो रहे हैं। ये कैफे अब अश्लील हरकतों का अड्डा बन गए हैं। इसमें से एक कैफे का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और कैफे संचालकों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
गलत हरकत करते मिले युवक-युवतियां
बड़ा गणपति चौराहा से अंतिम चौराहे के बीच चल रहे कई कैफे अब अश्लील हरकतों का अड्डा बन गए हैं। इन कैफे में युवक-युवतियां का आना-जाना लगा रहता है। जहां वे बंद कैबिनों में आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त पाए गए जाते हैं। वहीं कैफे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक कैफे के अंदर बने केबिन में एक युवती के साथ अश्लील हरकत कर रहा है और कई आपत्तिजनक सामग्री भी कैफे में फैली हुई है। ऐसे ही और भी वीडियो हैं, जिसमें युवक-युवतियां गलत हरकत करते हुए पकड़े गए।
मामले की जांच की जा रही
मल्हारगंज पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है। वहीं डीसीपी विनोद मीणा का कहना है कि एक वीडियो सामने आया है। इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आने वाले दिनों में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।